यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 1 अगस्त 2021

मानसरोवर स्कीम में निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर संपन्न

हमारे संवाददाता के अनुसार आज
दिनांक 1 अगस्त 2021 रविवार को पाल बाईपास स्थित डीपीएस स्कूल के सामने स्थित मानसरोवर स्कीम कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में  सुबह 9:00 बजे निशुल्क आयुर्वेदिक जांच शिविर का शुभारंभ प्रथम पूज्य भगवान गणपति जी की गणेश वंदना द्वारा स्तुति कर किया गया 
जिसमे कॉलोनी के निवासियों के अलावा जोधपुर के अन्य क्षेत्रों से भी बहुत से रोगियों ने अत्याधुनिक मशीन द्वारा अपनी रोग जांच करवाई
शिविर में पाली जिले से आए हुए प्रसिद्ध आयुर्वेदिक डॉ. एस एस शर्मा जी ने रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया 
शिविर में आइएमसी के सभी सदस्यों ने अपना अपना अमूल्य समय और सहयोग प्रदान किया 
शिविर के मुख्य संयोजक श्री अभिषेक शर्मा ने शिविर के बारे जानकारी देते हुए बताया कि यह निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर आईएमसी द्वारा बालाजी आयुर्वेदिक सेंटर के तत्वावधान में आइएमसी के पूर्व में चलाए जा रहे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जिसमे कोरोना महामारी से प्रभावित आम जनता को बीमारी एवं बेरोजगारी जैसी मुख्य समस्या के निदान हेतु चलाए जा रहे  कार्य की कड़ी है जो आगे भी जारी रहेगा 
कार्यक्रम के दौरान  जोधपुर के विशाल जी संखवाया , ओम प्रकाश लखारा, राजा लखारा, जेपी  खींची, बालाजी आयुर्वैदिक सेंटर के श्री अभिषेक शर्मा, बंदना शर्मा , सोमाराम , कनिष्क शर्मा, राहुल शर्मा, सुमन शर्मा,  ममता शर्मा, दीप्ति जोशी, कचरे से सोना बनाओ अभियान के संस्थापक केवल कोठारी, सांवरिया के कैलाशचंद्र लढा, पुलिस पब्लिक प्रेस के हेमंत वाजपेई, वास्तुविद एवं योगाचार्य शिवलाल मालवीय आदि द्वारा मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया 

शाम 6 बजे तक संपन्न हुए शिविर में कई रोगियों ने निशुल्क शिविर का लाभ लिया 
कॉलोनी वासियों एवं आइएमसी टीम के सभी कार्यकर्ताओं के सफल प्रयास से आज का यह आयुर्वेदिक शिविर सफल रहा..

इसके साथ साथ विभिन्न समुदाय और संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया जिसमें सर्वप्रथम मानसरोवर सेवा मंडली संस्था, सांवरिया संस्था, सौमित्रे सुंदरकांड मंडली, द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ... अंत में अभिषेक शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं एवं डॉक्टर साहब का आभार व्यक्त किया और भविष्य जोधपुर के कई क्षेत्र में इस तरह के आयुर्वेदिक शिविर लगवाने का भरोसा दिलाया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya