यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 9 जून 2022

अगर रास्ते में आते जाते वक्त भूत प्रेतों का डर लगता हो तो क्या करना चाहिए?

मैं आपको एक छोटा सा उपाय बताने जा रहा हूँ जिसको करने से आप किसी भी तरीके के भूत प्रेत से दूर रहेंगे, किसी भी तरीके की आत्मा से दूर रहेंगे। ये उपाय खासकर उन लोगों के लिए है जो लोग ट्रेवल करते हैं। जो लोग ज्यादा से ज्यादा घर से बाहर रहते हैं। जिनका एक जगह पर रह कर काम करने का ऑक्यूपेशन नहीं है। मैंने पहले भी एक उत्तर लिखा था जिसमें मैंने पाँच गलतियों का वर्णन किया है, जिनको करने से आप पर भूत चिपक सकता है

अगर आपको लगता है कि आप किसी भी ऐसे स्थान पर जाते हैं या फिर किसी भी ऐसी जर्नी में जाते हैं जो सेफ नहीं है या फिर आपको ऐसा अंदेशा होता है कि वहाँ पर कोई चीज है जो आप पर अटैक कर सकती है तो ये उपाय आपको काफी मदद करेगा।

मुझे उस उत्तर में भी बहुत लोगों ने पूँछा था कि ये पाँच गलतियाँ अक्सर लोग करते हैं तो आप कोई इसकी रेमेडी बताएं जिससे हम आगे अगर कभी भी कहीं पर ट्रेवल करते हैं तो हमें इस तरीके की दिक्कत का सामना न करना पड़े, न ही कोई ऐसा अंदेशा हो कि हमने ऐसी गलती कर दी है।

ये बहुत छोटा है और बहुत ज्यादा कारगर है। आप इसको अपनाइए और आप खुद देखेंगे कि आप हर तरीके से अच्छा फील करेंगे। ये उपाय में आपको बस करना क्या है आपको एक छोटा सा कालीमिर्च का दाना लेना है और जब भी आप घर से बाहर निकलें तो कालीमिर्च का दाना मुंह में डाल लें और उसको चबा लें। ऐसा करने से किसी भी तरीके की नकारात्मकता, किसी भी तरीके की निगेटिव एनर्जी आप पर अटैक नहीं करेगी। इसका मेन रीजन ये है कि जो कालीमिर्च है, नमक है, ये ऐसी चीजें होती हैं जो निगेटिविटी को दूर करते हैं, निगेटिविटी की काट हैं ये।

 नमक का पोंछा घर में लगाना चाहिए। वो इसीलिए बताया गया था क्योंकि नमक का एक बहुत ही कमाल का रोल है निगेटिव एनर्जी को दूर भगाने में और कालीमिर्च भी उसी फैमिली से आती है जिस फैमिली से नमक और रॉक सॉल्ट वगैरह आते हैं, वही श्रेणी है, वही गुण हैं किसी भी तरीके की नकारात्मकता को दूर करने के।

आप ऐसा भी कर सकते हैं कि आप थोड़ी सी साबुत कालीमिर्च हमेशा अपने पास रखें। अगर आप दस ग्राम भी कालीमिर्च अपने साथ रखें तो कहीं भी आप ट्रेवल करके जा रहे हैं, बीच में रास्ते में कोई भी सुनसान एरिया आता है तो आप कालीमिर्च मुंह में डाल कर चबा लें। इससे हाजमा तो होगा ही होगा, आपको इस तरीके के कोई भी बुरे अंदेशे नहीं रहेंगे।

चित्र स्त्रोत : Google

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya