यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 जनवरी 2023

बॉलीवुड में इंडियन आर्मी का चित्रण ख़राब ही क्यों किया जाता है ?

 

हॉलीवुड मूवीज में आपको विलन ज़्यादातर KGB जो की रूस की सिक्योरिटी एजेंसी है उसे दिखाया जाता है , या फिर कोई रुस्सियन साइंटिस्ट विलन होता जिसने कोई जानलेवा वायरस बनाया है।

ये स्वाभाविक है क्यूंकि अमेरिका और रूस परस्पर विरोधी हैं। तो अमेरिका अपनी सॉफ्ट पावर रूस को विलन दिखाने और अमेरसा को दुनिया का रखवाला दिखाने में लगते हैं।

लेकिन यहाँ पर स्थिति एकदम विपरीत है।

यहाँ भारत की आर्मी को अत्याचारी और भारत के विरोधी देश पाकिस्तान की, उसे इंटेलिजेंस एजेंसी कहना भी गलत ही होगा , वहां के आतंकी एजेंसी को अच्छा दिखाया जाता है।

आप 'मैं हूँ ना ' से 'पठान' तक देखलीजिये , दोनों में विलन , आतंकी एक एक्स-आर्मी अफसर को दिखाया गया है !

पठान में तो एक कदम आगे बढ़कर ISI को आतंक के खिलाफ लड़ते हुए ही दिखा दिया है !

इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं ?

  • बॉलीवुड की फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगता है।
  • बॉलीवुड के लोगों के मन में पाकिस्तान के लिए सॉफ्ट कार्नर है।
  • हमारा सेंसर बोर्ड इस सब पर ध्यान नहीं देता या फिर वहां भी इसी मानसिकता के लोग हैं। और हमारी सरकार भी इस सब पर ज़्यादा ध्यान नहीं देतीं।
  • भारतीय लोग भी इनका एजेंडा देख नहीं पाते थे, जागरूकता की कमी थी। अब लोग थोड़ा जागरूक हुए हैं लेकिन बॉलीवुड फिर भी बाज़ नहीं आरहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya