जो ध्यान-साधना में उतरा नहीं, अपने सूक्ष्म से जिसका पाला तक पड़ा नहीं वह भला क्या जाने पारलौकिक सिद्धि और शक्तियों के बारे में | साल भर पहले मैं केवल भगवान् को मानता था उन पर पूरा विश्वास था लेकिन सिद्धि, शक्ति आदि से मेरा कोई लेना-देना नहीं और ना ही कोई विस्वास था लेकिन यह एक कड़वा सच है उनके लिए जो कहते हैं की सिद्धि, शक्ति जैसा कुछ नहीं है |
सबसे पहला चमत्कार तो तभी हो जायेगा जब वह अपने सूक्ष्म से परिचित होगा और पायेगा की कैसे यह ब्रहांड एक अदृश्य ईथर तत्व से भरा पड़ा है और वह अदृश्य नहीं बल्कि दृश्य है बस अपना सूक्ष्म जानना होगा |
Image from Google (कंपनी)
सबसे पहले तो आप पारलौकिक शक्ति की बात कर रहे हो अलौकिक शक्ति की नहीं | अब आते हैं सिद्धियों, ताकतों, शक्तियों, मंत्र आदि पर तो भाई मेरे यह बताओ की क्यों चाहिए पारलौकिक शक्ति ? हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते हैं की असली सिद्ध पुरुष तो समाज के सामने आते ही नहीं, वो कहाँ रहते हैं यह किसी को नहीं पता और आखिर वो क्या कारण है की समाज में नहीं आते ? समझो भाई की परमाणु बॉम्ब हर किसी के हाथ में दे दिया हो और घूम रहे हैं खुले आम बाजार में, मॉल्स में, गली मुहल्लों में ?
चलो आप ही बताओ की अगर किसी को यह सिद्धि मिल जाये की किसी भी मनुष्य का आगा-पीछा-भूत -भविष्य पता चलने लगे तो क्या होगा ? वह बेचारा अपने आप को संभाल लेगा क्या ? सबसे पहले वह अपने घरवाले, भाई, बहन, माता-पिता, यार-दोस्त इन सबके बारे में जान जायेगा और यह है कलियुग तो कौन क्या कर रहा है, किससे मिल रहा है, कितनी बार किसी से झूंठ बोला, क्या गलत कर्म किया, किसी का बुरा तो नहीं किया, किसी को आने वाले दिनों में कुछ विपत्ति तो नहीं आने वाली ? कहीं किसी अति प्रियजन की मृत्यु का दिन आपको पता चल जायेगा तो ? किसी ने एक से ज्यादा रिलेशन बना रखे हैं, किसी के पास करोड़ों का काला धन है ? कौन चरस फूंक रहा है ? ये सभी प्रकार के गलत कृत्य आप जानने लगोगे हर दिन, हर पल तो कैसे अपने आपको इन सबसे निकालोगे ?
इसमें भी सबसे बड़ी दिक्कत की होने वाली इन घटनाओं को आप जान जाओगे लेकिन यह आपके बस में नहीं की इनको सही कर सके क्यूंकि होनी तो होकर रहनी है भाई | तभी इसीलिए सिद्ध महात्मा पुरुष लोग अपने आप को समाज से काट लेते हैं ताकि इन सब से कोई पाला ही न पड़े, ना किसी से मिलेंगे और ना उसके बारे में जानेंगे | जानकर अनजान बनो तो गलत है लेकिन जब जाना ही नहीं किसी के बारे में तो कुछ भी गलत नहीं |
तो ऐसे परमाणु बॉम्ब की चाबी छुपी रहनी ही सही है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें