यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 16 जनवरी 2023

स्त्रियों के लिए शारीरिक थकावट और बदन दर्द दूर करने का एक सामान्य परंतु कारगर तरीका


 स्त्रियों के लिए बड़ी अजीब सी बात है कि दिन भर खटने के बाद जब महिलाए रात में बिस्तर पर पहुंचती हैं तो आधे घंटे तक दर्द से कराहती रहती हैं ।




इसके कई कारण हैं ।

1 युवावस्था में दो फुल्के खाकर काम चला लेना ।

2 जंक फ़ूड ज्यादा मात्रा मे सेवन करना।

4 पानी बहुत कम पीना ।

5 छोटी छोटी बीमारियों को नज़रअंदाज करना ।

5 कास्मेटिक्स का ज्यादा मात्रा में प्रयोग करना ।

6 खान-पान मे लापरवाही करना ।

शारीरिक थकावट और बदन दर्द दूर करने का एक सामान्य परंतु कारगर तरीका :-

एक किलो मेथी दाने घी में भूनकर पीस लीजिए । अब इसमें 250 ग्राम बबूल का गोंद घी

में भून कर और पीस कर मिला दीजिए । सुबह शाम 1-1 चम्मच यानी 5-5 ग्राम पानी से निगल लीजिए । जब तक यह पूरी दवा खत्म होगी आप अपने आपको अधिक सुन्दर,

ताकतवर महसूस करेंगी । पूरे बदन में दर्द का कहीं नामोनिशान नहीं रहेगा और एक नयी

स्फूर्ति का अनुभव होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya