1911 में ब्रिटेन के महाराजा और महारानी भारत आए थे और दिल्ली में एक विशाल दरबार लगा था जिसे दिल्ली दरबार के नाम से जाना जाता है
इस दिल्ली दरबार में भारत के तमाम रियासतों के राजा नबाब और कुछ बड़े लोगों ने ब्रिटेन के राजा के आगे झुक कर उनके तरफ वफादार रहने की शपथ खाई थी
यह तीन फोटो है
पहली फोटो में हैदराबाद का निजाम ब्रिटेन के राजा के आगे झुक कर वफादारी की कसम खा रहा है दूसरी फोटो में उस जमाने के जाने-माने वकील मोतीलाल नेहरू अंग्रेजी वेशभूषा में गए थे और उन्होंने भी ब्रिटेन के राजा के प्रति वफादारी की कसम खाई और तीसरी फोटो में भोपाल की महिला नवाब है उन्होंने भी ब्रिटिश साम्राज्य की वफादारी की कसम खाई
इसी तरह के रामपुर के नवाब अवध के नवाब बरेली के नवाब, बहावलपुर जो अब पाकिस्तान में है वहां के नवाब लरकाना के नवाब सहित तमाम मुस्लिम नवाबों ने अंग्रेजों के सामने झुक कर वफादारी की कसम खाई
लेकिन कोई इन्हें गद्दार नहीं कहता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.