यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 2 जून 2025

युवराज संविधान-रक्षा,जाति जनगणना,आँचा-पाँचा चोदराग बघारते हुए आराम से PM की कुर्सी तक पहुँच जायेंगे

 साभार...



डोमेस्टिक फ्रंट पर मोदी को ठिकाने लगाने की दर्जनों कोशिशें कर मुँह की खाने के बाद कांग्रेस को लगा कि वो अपने विदेशी मित्रों की सहायता से मोदी प्रशासन की फॉरेन-पालिसी को विफल ठहरा के उन्हे घुटने टेकने पर मजबूर कर देगी,और उसके बाद तो युवराज संविधान-रक्षा,जाति जनगणना,आँचा-पाँचा चोदराग बघारते हुए आराम से PM की कुर्सी तक पहुँच जायेंगे।

अब कांग्रेस का दुर्भाग्य यह है कि उसके शहजादे जैसा कोई मूर्ख नशेड़ी आज विदेशमंत्री नही है।चीन से लेकर अमेरिका और यूरोप तक को जीनियस Dr S. Jaishankar जी ने अकेले पानी पिला रखा है,और बहुत कोशिशों के बावजूद वैश्विक मंच पर उनके सामने कोई कुछ धुरखेल कर नही पाता. . . जैसे ही कोई गोरा भारत या भारतीय हितों या नीतियों के बारे मे मुँह खोलता है,जयशंकर जी बेहद ब्रूटल और क्रूड तरीके से - कड़वे से कड़वे शब्दों मे प्रतिक्रिया देते हुए सीधे उसके मुँह मे ही दे देते हैं घचाक से।

कांग्रेस भी अब समझने लगी है कि जब तक विदेशमंत्रालय इस एक्सट्रीमली कैपेबल एक्स-डिप्लोमैट के हाथों मे है,मोदी को इस डिपार्टमेंट मे पटखनी नही दी जा सकती।इसीलिये आपने गौर किया होगा कि फिलहाल कांग्रेस मोदी से भी अधिक हमलावर जयशंकर जी पर दिख रही है।उसका एजेंडा एक ही है — कि कुछ तो ऐसा ब्लंडर हो जाय जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की थू-थू हो और वह अलग थलग पड़ जाये,और तब वो सफेद टीशर्ट वाला अर्ध-इटालियन मूर्ख माइक उठा कर विदेशनीति पर लेक्चर छाँटते हुए - देश को बरगलाते हुए खुद को एक फॉरेन-पालिसी माएस्त्रो की तरह पोज कर सके।

कांग्रेस बस एक बात समझ नही रही. . . कि जिस दिन जयशंकर जी को वक्त मिल गया और उन्होने इनके लल्ला को वन-ऑन-वन के लिये रिंग मे घसीट लिया,बस उसी दिन शहजादे का बड़े जतन से ओढ़ा हुआ “इंटेलेक्चुअल” का नकाब फट के तार-तार हो जायेगा,और उसके भीतर से जो गधा निकलेगा उसे देख कर सारा देश कहकहे लगायेगा।

कांग्रेस जयशंकर जी को धमका रही है कि — “सोच लो, रिस्क है!”. . . . और मै बस उस दिन के इंतजार मे हूँ जब जयशंकर जी शहजादे को गिरेबान से पकड़ लेंगे,और राजमाता की आँख मे आँख डाल के कहेंगे — “रिस्क तो इसमे भी है कालीन भईया”!!! 

#Rahul_Gandhi
#Supriya_Shrinate
#Indian_National_Congress

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya