मैंने अपने घर में सबको अलर्ट कर रखा है फोन वाले फ्रॉड की कहानियों से ।
लेकिन मेरे पास भी ऐसे फोन आते रहते हैं ।
एक फोन आया था जिसमें हरयाणवी टोन में एक आदमी अपने को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बता रहा था । बोला आपकी अश्लील वीडियो मिली है , अगर आपको इसको वायरल होने से रोकना है तो अभी बताएं नहीं तो यह वायरल हो जाएगी ।
मैंने उसको बोला कि पहले जामताड़ा , नूंह मेवात के क्रिमिनल तू यह बता कि पुलिस अश्लील वीडियो को रोकने के लिए बनी है या वायरल करने के लिए । और दूसरी बात आंख खोल कर सुन ले , अश्लील वीडियो देखना कोई गुनाह नहीं है पर फर्जी वीडियो बना कर वायरल करना जरूर अपराध है । और तीसरी बात अगर तू इंस्पेक्टर है तो मैं सुप्रीम कोर्ट का वकील हूं , जो उखाड़ना हो उखाड़ ले , अभी तो तेरा नंबर साइबर क्राइम सेल को रिपोर्ट करता हूं ।
बात पूरी करते करते कॉल ही डिस्कनेक्ट हो गई ।
दूसरा मामला दो महीने पहले का है। कुछ बंगाली टाइप का टोन था, फ़ोन करने वाले का।
बोला आप पार्ट टाइम काम करोगे, रोज़ १५००० कमा लोगे, जैसा बताएँगे वैसा करना है।
मैंने अनभिज्ञ बनते हुए बोला हाँ कर लेंगे। बताओ क्या करना है।
वह बोला आपके पास गूगल पे ऐप है।
मैंने बोला वह क्या होता है ?
बोला : अरे आप के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है ?
मैंने कहा नहीं है । आप दिला दोगे, अपने १५००० से काट लेना पहले दिनकी कमाई से ।
छूटते ही वह बोला जो बंगाली ही बोलते हैं
भक साला, कहाँ कहाँ से आ जाते हैं?
तीसरा मामला कुछ कुछ साइबर अरेस्ट जैसा था।
कुछ दिन पहले मेरी पत्नी के पास एक फोन आया । बिना अपना नाम बताए , पूछा आपके बेटे का नाम **** है , उसने बोला हां । फिर उसने पूछा कि बेटा कहां है , उससे बात कराओ।
तब तक पत्नी ने फोन मुझे पकड़ा दिया ।
अब वह मुझसे बोल रहा था और टोन बिहारी टाइप की थी । मैं बिहार में दस साल रह चुका हूं । उसने पूछा
बेटा तुम्हारे पिता जी कहां हैं तुमको पता है ।
मैं भी बेटा बन कर बोला जी, वह तो अमेरिका गए हुए हैं । जानबूझ कर अमेरिका बोला कि हो सकता है फिर कुछ ना बोले ।
बोला : तुमको पता है तुम्हारे पापा को अमेरिका की पुलिस ने पकड़ लिया है । हम अमेरिका की पुलिस से बोल रहे हैं ।
लेकिन तुम्हारे पापा से बातचीत में वह बड़े शरीफ लगे तो हमने सोचा कि उनको बचाया जाए । लो उनकी आवाज सुनो । वह मुझे ही मेरी आवाज सुना रहा था । उसमें कोई बच्चों की तरह सिर्फ रो रहा था ।
मैंने भी नाटक किया कि प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो , आप जो कहेंगे वह करने को तैयार हूं ।
उसने बोला बेटा , व्हाट्सएप है इस नंबर पर , मैंने कहा हां । बोला उस पर एक लिंक भेज रहा हूं , इसको उठाओ तो आगे की बात होगी ।
अब मैंने उसको गरियाना शुरू किया …
अबे जामताड़ा के कुत्ते , तेरी पुलिस अब अमेरिका में भी काम करने लगी है । तू अमेरिका में फंसे लोगों को भी बिहारी भाषा बोल कर बचाने लगा है । और तेरा व्हाट्सएप नंबर तो पाकिस्तान का है । अभी ऑनलाइन रिपोर्ट करता हूं साइबर क्राइम पोर्टल को , तेरी कॉल मैंने रिकॉर्ड कर ली है ।
फोन ना सिर्फ डिस्कनेक्ट हो चुका था , व्हाट्सएप नंबर भी ब्लॉक हो चुका था ।
इसके अलावा recorded मैसेज वाले फेडेक्स कुरियर के कॉल भी आते रहते हैं जिनमें कुरियर में ड्रग्स पाए जाने का जिक्र रहता है और बात करने के लिए एक दबाने को बोला जाता है ।
आजकल अनेक एप हैं जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट कॉपी कर लेते हैं । कुछ लोग पापा , मम्मी , दीदी आदि से नाम सेव कर लेते हैं जिससे इनको कुछ अंदाज लग जाता है रिश्ते का । या कॉलेज आदि से डेटाबेस मिल जाता है मां, बाप के नाम, नंबर के साथ ।
बस यह अंदाज लगा कर शुरू हो जाते हैं ।
आपको कुछ नहीं करना है । सिर्फ उनकी बात सुन कर फोन काट देना है ।
कोई भी असली पुलिस का आदमी आप से ना तो फोन पर रिश्वत मांगेगा ना कोई डील करेगा । उसको अगर कुछ करना भी है तो वह आपको बुला कर सामने से करेगा ।
फेडेक्स से मैं विदेश से सामान मंगा चुका हूं । उनकी एक ईमेल आती है , अगर कस्टम ड्यूटी ड्यू हो और सिर्फ उसको फेडेक्स को ही पे करना होता है , कस्टम वाले सीधे फोन नहीं करते हैं ।
जरा भी आगे बढ़े तो लंबे फसेंगे । फ्रंट कैमरे पर एक कवर भी प्रयोग करें जिससे आपको कोई सीधे ना देख सके वीडियो कॉल में ।
एक कहानी इंटरनेट पर भी मिली है , इसे भी पढ़ सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें