यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 26 जून 2013

नकसीर के घरेलू इलाज.....

क्या करें जब नाक से खून बहे
नकसीर के घरेलू इलाज.....

नकसीर फूटने पर एक चम्मच घास का रस और एक चम्मच
शहद रोगी को चाटना चाहिए।

घास का रस नाक में
डालना भी फायदेमंद रहता है।

रोग की दशा में नाक में अनार के फूल का रस, आम
की गुठली का रस, प्याज का रस डालने से भी रोग में फायदा
पहुँचता है।

रोगी को आराम से लिटाने के पश्चात् उसे
पीली गीली मिट्टी सूँघने को दें। ऐसा करने से नकसीर
आनी बंद हो जाती है।

थोड़े से पानी में फिटकरी का पाउडर घोलकर नाक में
टपकाने से रोग में फायदा होता है।

अंगूर के रस की पाँच बूँदें नाक में टपकाने से नकसीर रोग में
फायदा होता है।

गर्मियों में अगर नकसीर फूटती है तो संभव होने पर
सिर को मुंडवा कर उस पर गाय के घी की मालिश
करनी चाहिए।

माथे पर लाल या पीला चंदन, मुल्तानी मिट्टी का लेप
लगाने से गर्मी से फूटने वाली नकसीर ठीक होती है।

पुराने जुकाम या नजले की वजह से अगर नकसीर फूटती है
तो सबसे पहले इनका उपचार करना चाहिए। घिसे हुए लाल चंदन में मिश्री मिलाकर पीने से भी रोग
में फायदा होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya