यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 22 मई 2014

क्या_CCI_वालो_के_भी_अच्छे_दिन_आएंगे_?

लिंक से हटकर और कुछ लोगो के भविष्य के लिए 5 मिनिट का समय निकालकर पोस्ट पर आये
तस्वीरो में जो सीमेंट फैक्ट्री है, वह #CCI (सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया) की नीमच (म.प्र.) जिले के #नयागांव की है ।
इस #फैक्ट्री के बारे में कुछ जानकारी आपको दे दू


1) यह फैक्ट्री एक समय में विश्व की चौथी बेहतरीन फैक्ट्री थी ।
2) यह फैक्ट्री किसी समय में एशिया की नंबर वन की फैक्ट्री थी ।
3) इस फैक्ट्री में सभी वर्ग के करीबन 10000 मजदूर, अधिकारी कार्य करते थे ।
4) इस फैक्ट्री पर करीबन 55000-60000 लोगो का जीवन निर्भर था ।
5) इस फैक्ट्री में स्वयं की माइंस (खदान) है, जिसमे उच्च स्तर के पत्थर है, जो की बेहतरीन सीमेंट का निर्माण कर सकते है और जो की कई वर्षो तक खत्म नहीं होंगे ।
6) इस फैक्ट्री में स्वयं की माइंस के साथ स्वयं का डेम (बाँध) भी है, जिससे इसे पानी की कमी कभी नहीं होगी ।
7) इस फैक्ट्री में मौजूद प्लांट एक बेहतरीन और मजबूत प्लांट है ।
8) इस फैक्ट्री और यहा के कर्मचारियों की वजह से नीमच शहर का मार्केट भी अच्छा चलता था ।

परन्तु इस फैक्ट्री को उस समय की निकम्मी सरकार और लोकल लीडर ने गर्त में डाल दिया ।
इस फैक्ट्री को जानभूझकर नुक्सान में डालकर बंद करवाया गया और सभी की नौकरियां गई, जिस कारण कई लोग ब्लडप्रेशर, हाईपर टेंशन , हार्ट-अटैक और डिप्रेशन से बीमार हुए और कइयों की जाने गई ।
इस फैक्ट्री को चलाने के लिए उस समय की सरकार के वाणिज्यिक मंत्री से भी मुलाकाते की गए पर कोई सुनवाई नहीं हुई ।

#क्या_CCI_वालो_के_भी_अच्छे_दिन_आएंगे_?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya