यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 4 सितंबर 2019

जनता के साथ प्रशासनिक अधिकारियों में भी लापरवाही करने पर डर और जुर्माना होना चाहिए

केंद्र सरकार द्वारा  यातायात परिवहन के नियमों में जो बदलाव किए गए  इससे  जानबूझकर  नियम तोड़ने वालों  में डर का माहौल तो बनेगा  और दुर्घटनाओं पर  थोड़ा बहुत अंकुश लगेगा  लेकिन  प्रधानमंत्री जी से निवेदन है  इन नियमों के साथ  ऐसे नियम और लागू करें  ताकि  जनता के साथ प्रशासनिक अधिकारियों में भी  लापरवाही करने पर  डर और जुर्माना  होना चाहिए
यह भी होना चाहिए
खराब सिग्नल...  संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 10000/-
सड़क पर गड्ढ़े... संबंधित जिम्मेदार अधिकारी जुरमाना 20000/-
अतिक्रमित फुटपाथ...  संबंधित जिम्मेदार अधिकारी जुरमाना 20000/-
सड़क पर रोशनी नहीं...
जिम्मेदार JE जुरमाना 25000/-
सड़क पर कचरा बह रहा है...संबधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 25000/ह
सड़कों पर लाइट के खंभे नहीं... संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 30000/-
खुदी सड़क कोई मरम्मत नहीं... संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना 50000/-
गड्ढों में गिर कर आप गिरो चोटिल हो जाएँ... संमबनधित जिम्मेदार अधिकारी, जुरमाना=दवा का पूरा खर्चा +5000/-रोज(जब तक ठीक ना हो)
आवारा गायें जानवर टकरा जाए कुत्ता काट ले... संबनधित जिम्मेदार अधिकारी के पेट में 14 injection 
आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकी यह बात उन्हें भी पता चले  जिन्होंने सिर्फ नागरिकों को हर बात के लिए जिम्मेदार समझा है ।
धन्यवाद
https://sanwariyaa.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya