तो सुनिए
ऐसे सभी शेयर खरीद लीजिए जो औने पौने दामों में मिल रहे हो जैसे कि
- trident 7, (2020)
- वोडाफोन आइडिया 8, (2020)
- Pnb 27, (2020)
- fsl 71, (2020)
- आंध्र सीमेंट 4, (2020)
- Ujaas 3, (2020)
- BCG
इत्यादि वो भी कम से कम पांच सौ शेयर सभी के।
जरूरी नहीं कि एक बार में ही सब उठा ले, अपने टारगेट सेट करें जैसे सौ शेयर लेने पर यदि एक हजार प्लस में प्रॉफिट हुआ तो सौ और शेयर खरीदूंगा।
जब प्रॉफिट होने लगे तो बेच दो तुरंत, (यदि आपका नजरिया कम समय के लिए है।)
लेकिन
सब इतनी जल्दी से नहीं होता समय लगता है, सब्र रखना पड़ता है।
और सात या दस साल बाद देखिए इन्हे, की वैल्यू इनकी ऊपर की ओर जा रही है कि नहीं, यदी भाव बड़ा हुआ, तो किस्मत आपकी।
मतलब यह की यदि आप छोटे समय के लिए प्रॉफिट कमाना चाहते है तो आज खरीदिए और थोड़ा प्रॉफिट दिखने पर बेच दीजिए, लेकिन यदि आपकी सोच लंबी है तो लंबा समय का सोचे।
- ध्यान देने वाली बात यह है कि जो भी शेयर खरीदे उसमे कोई भी share गिरवी न रखा हो, ex आईटीसी ITC, HINDUSTAN UNILEVER, TCS, HDFC AMC, …
- मार्केट कैपिटल कम से कम पांच हजार करोड़ रूपए के ऊपर हो, आप चाहे तो घटा भी सकते हैं लेकिन इतना ही ज्यादा आप को टाइम लगेगा, करोड़पति बनने में।
- प्रोमोटर ज्यादा हो उस share के।
- उस share कि कंपनी में mutual फंड की हिस्सेदारी ज्यादा हो।
- बाहरी कंपनियों का शेयर में हिस्सेदारी भी ज्यादा हो
नहीं तो वही उत्तर मिलेगा जो नीचे दो विद्वानों ने दिया है।
ज्यादा के चक्कर में न रहे, शेयर बाजार एक कुआ है जिसमें जितना भी पैसा या पत्थर डालो, वह कम ही है।
उत्तर अभी मेरा अधूरा है क्यूंकि अभी मेरा मूड नहीं है ज्यादा बताने में, क्योंकि आजकल मेरे साथी फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग शेयर ढूंढते हैं जो कुछ भी हो जाए गिरेगा नहीं, और यदि गिरेगा तो दो तीन महीनों में बड़ जाएगा उससे ज्यादा। जैसे HUL, INFOSYS, SBI CARDS, HDFC BANK, HDFC, HDFC LIFE, HDFC AMC, MUTHOOT FINANCE..
मूड अब बन गया है ये लीजिए:
मार्केट में nse में टोटल 1600 कंपनियां हैं, जिनमें से केवल 1328 एक्टिव हैं, जबकि bse में 5000 कंपनियां लिस्टेड हैं।
इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं की सब खरीद लिया जाए।
जो पैसा आप खुद के लिए कभी फालतू में खर्च करते हैं उससे अच्छा आप शेयर खरीद लें। वो भी उतने ही दाम का।
फालतू के खर्च
- गुटखा प्रति दिन अंदाजन खर्च 20₹ (मुझे पता नहीं क्योंकि मैं खाता नहीं)
- सिगरेट प्रति दिन अंदाजन खर्च 20₹
- दारू या बीयर साप्ताहिक खर्च 250₹
- चाट, फुल्की इत्यादि नहीं जोड़ा है, ये सब आप खुद देख लेना, हालाकि खा सकते हैं और इसके बदले कोई शेयर नहीं खरीदना, कसम से अच्छा नहीं लगेगा मुझे।
कुल मिला कर दैनिक खर्च (20+20+250/7)= 75₹ के आसपास।
जो कि कोई काम का नहीं यदि आप इन्हे waste करते हैं।
75*4=300₹ मासिक खर्च ।
सालाना छत्तीस सौ रुपए।
अब यदि ट्राइडेंट कंपनी का शेयर खरीदते हैं जो कि 7 ₹ के आसपास चल रहा है, जिसकी कंपनी का मार्केट कैपिटल 5000 करोड़ ₹ है।
तो इसको लेने में क्या बुराई है।
आलोक इंडस्ट्रीज जो कि अभी रिलायंस ने खरीदा है, उसकी कंपनी का शेयर भी 20–22₹ के आसपास है, बताइए इसको लेने में क्या बुराई है।
टोटल 6600 कंपनी हैं इसका यह मतलब नहीं कि सब खरीद लो, आंखे बन्द कर के।
जब टीसीएस का शेयर 11–20₹ के आसपास था तब इसका मार्केट कैपिटल 5000 करोड़ ₹ के आसपास था।
और अब देख लीजिए कि अभी कितना चल रहा है 2000₹ + (दो हजार के ऊपर)
उस समय यदि 100 शेयर भी खरीदे होते तो उस समय केवल 2000₹ लगते और अभी यदि बेचते तो कम से कम 2000*100= 2,00,000₹ तो कमा ही लेते, साथ ही साथ डिविडेंड मिलता वो अलग।
जरूरी नहीं कि सब उठा लो, आंखे बन्द करके।
और हां, इसका यह मतलब भी नहीं है कि आप अभी रिलायंस के नाम के सब शेयर खरीद लो जैसे की rpower, reliance infra क्योंकि स्टार्टिंग के जो पांच पॉइंट्स हमने बताए है उनमें से एक भी सही नहीं बैठता।
पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले रिसर्च जरूर करे।
ऊपर दी हुई तस्वीर का मतलब ऐसे स्टोक्स में निवेश करना हैं जिसके बारे में आप जानते हो और खरीदना चाहते हो न कि इसलिए क्योंकि आप उस स्टॉक के प्राइस वैल्यू ज्यादा चाहते हो।
जो भी शेयर खरीदे सोच समझ कर खरीदें। कम से कम पांच बार सोच कर खरीदें।
उन पैसों को इन्वेस्ट करें जो काम के नहीं है, और उसके डूब जाने के बाद भी आपको गम न हो क्योंकि आप पहले से ही फालतू में खर्च करते थे।
हाल ही में लिखा गया है 12 फरवरी 2022 (कृपया नीचे पढ़े)✓
आए दिन आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हो तो आपको दिखेगा की ये शेयर अभी आपको मात्र 15 का मिला रहा है, और इसका टारगेट 1500 बन रहा है, मौका न चूको, इनसे खास तौर से दूर रहे, क्योंकि इन्होंने पहले से शेयर खरीद रखा था जब इस शेयर की वैल्यू 5 रूपए थी (<मान लीजिए) अब आपको 15 पर खरीदवाने के लिए कह रहा है,
अब आप ध्यान से देखिए की उस वीडियो को एक बार चला कर देखिए (आपको उस वीडियो को सुनना नहीं है) की कितने लोगों ने सिर्फ उस वीडियो को देखा है, अंदाजन मान लीजिए बहुत कम सिर्फ 2000 (2k) लोगों ने देखा है, अब जब इतने लोगों ने देखा हैं तो कल आप उसी शेयर को देखना वह शेयर एक दम से अपर सर्किट में चलेगा, और जब उस शेयर की वैल्यू 15 से 30 या 45 या मान लीजिए 60 भी हो गई या पहुंच गया अपर सर्किट में, तो समझ लीजिए वहीं से लोअर सर्किट लगना चालू हो जायेगा।
और जिन चालबाजो ने आपको कहा था की 15 में ले लो, अब वो उनका पैसा 60 का बनने पर उससे बाहर निकल गए, और उनका खुद का पैसा 12 गुना बना, और लखपति बन गए।
लेकिन जिन्होंने उसे अपर सर्किट पर खरीदा वो उनकी लुटिया डूब गई, इस शेयर बाजार के समंदर में, इसलिए कभी भी इन विडियोज पर ध्यान न दे।
एक बार अपने स्टॉक एडवाइजर से जरूर संपर्क करें या फिर किसी बड़े से इसके बारे में चर्चा करे।
जिसको और ज्यादा जानकारी चाहिए तो मुझे msg करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.