यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

आँखों का चश्मा उतारना - निम्न सामग्री का उपयोग करे

 नेत्र ज्योतिवर्द्धक उपचार

आँखों का चश्मा उतारना
निम्न सामग्री का उपयोग करे
बादाम 200 ग्राम ,
अखरोट 100 ग्राम ,
काली मिर्च 100 ग्राम ,
बारीक सौंफ 100 ग्राम ,
छोटी इलायची 20 ग्राम,
मिश्री(धागे वाली) 600 ग्राम

बादाम को रात को जल में भिगोकर रख दें और प्रात: छिलके निकालकर धूप में अच्छी तरह सुखा लें। इसको व अन्य सामग्री को अलग-अलग कूट पीस कर महीन चुर्ण कर लें व अच्छे से मिलाकर किसी बर्तन में रख लें।

इस मिश्रण की बीस ग्राम मात्रा दूध के साथ (गाय का दूध मिले तो ज़्यादा बेहतर) प्रतिदिन रात को भोजन से एक घंटे बाद सेवन करें। बच्चों को इससे आधी मात्रा दें तथा इस नुस्खे को कम से कम छ: माह तक प्रयोग करें और नेत्र ज्योति में चमत्कारी लाभ अनुभव कर ले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya