बालो की खूबसूरती और सेहत पाने के लिए केमिकल शैम्पू छोड़कर करे प्राकृतिक उपाय, यूं बनाए केश निखार शैम्पू
दूषित पर्यावरण, खानपान की अनियमितता, रोजमर्रा की भागमभाग समय की कमी, काम का बढ़ता बोझ मानसिक थकावट और अशुद्ध पदार्थों के कारण व्यक्ति समय से पूर्व अनेक व्याधियों से ग्रस्त हो रहे है उनमें से एक बाल भी है। असमय गंजे, सफेदी, बालो का झड़ना, रूखापन, दोमुंहे बाल ये वो समस्याएं है जिनसे हर व्यक्ति त्रस्त है।
केमिकल युक्त शैम्पू भी स्वास्थ को खराब बना रहे है इसे में आप अपने घर पर हर्बल शैम्पू तैयार कर उपयोग कर सकते है।
आवश्यक सामग्री व तैयारी
आंवला, मुलेठी, शिकाकाई, मेथी दाना जटामांसी, मेंहदी के पत्ते, रीठा का छिलका, हरड , बहेड़ा, गूलर की छाल सबको बराबर मात्रा में लेकर सुखाकर, पावडर कर लीजिए,
बालो में डाई लगाने के साइड इफेक्ट से बचाने और बालो को,, मुलायम,,घना और काला रखने का प्राकृतिक उपाय
दो चम्मच पावडर रात को लोहे के बर्तन में एक गिलास पानी में मिलाकर रख दीजिए।
सुबह उसको लोहे के ही बर्तन में दो चम्मच फ्रेश एलोवेरा का गुदा डालकर, पकाकर एक कप जीतना गाढ़ा पेस्ट होने तक कर लीजिए
इस पेस्ट को हल्का ठंडा होने पर नींबू का रस मिलाकर बालो में डाई की तरह लगा कीजिए।
एक घंटे बाद गुनगुने पानी से सिर धो लीजिए।
इसे हफ्ते में दो बार प्रयोग कीजिए, बाल काले, मुलायम व चमकदार बनेंगे। रंगने के लिए डाई की जरूरत नही पड़ेगी और इससे सिर और आंखो में ठंडक भी रहेगी। बाल घने, मजबूत तथा रूसी मुक्त भी होंगे और डाई से आंखो ओर सिर की त्वचा पर होने वाले बुरे असर से आप बचे रहेंगे।
जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
मंगलवार, 13 सितंबर 2022
बालो की खूबसूरती और सेहत पाने के लिए केमिकल शैम्पू छोड़कर करे प्राकृतिक उपाय, यूं बनाए केश निखार शैम्पू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (356)
- ► 2023 (420)
-
▼
2022
(477)
-
▼
सितंबर
(22)
-
▼
सित॰ 13
(9)
- इस महिला को सबसे घृणित लोगों में स्थान दिया जा सकत...
- विभिन्न प्रकार के विटामिंस,और उनकी कमी से जुड़ी स्...
- पित्तदोष होने पर क्या खाएं? पित्त दोष को संतुलित क...
- उलझे और रूखे बालों को एक वॉश में बनाए सिल्की और स्मूथ
- चाँदी के ग्लास में पानी पीने के फायदे
- लिवर इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए?
- कैम्फोर या कपूर के लाभ और दुष्प्रभाव क्या हैं?
- बालो की खूबसूरती और सेहत पाने के लिए केमिकल शैम्पू...
- भुट्टे के बाल सेहत के लिए वरदान
-
▼
सित॰ 13
(9)
-
▼
सितंबर
(22)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.