यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 29 जून 2023

सोच रहा हू कौन सी ईंट भेजे में मारू लोहा चांदी पीतल हीरा क्योकि सोने की ईंट से भरोसा उठ गया है

 

सोच रहा हू कौन सी ईंट भेजे में मारू

लोहा चांदी पीतल हीरा क्योकि सोने की ईंट से भरोसा उठ गया है

घटना त्रिवेन्द्रम स्थित Kalyan Jewellers की है!

एक पिता नें 29/11/2013 को अपनी बेटी की शादी के लिए एक नेकलेस खरीदा जिसका कुल वजन 49.580 ग्राम था

तथा डिजाइनर स्टोन का वजन घटाने के बाद लगभग 43.500 ग्राम ,,,

कुछ दिनों पहले 17/03/2018 को वो इस नेकलेस को बैंक के पास गिरवी रखने के लिए गये तो उन्हें झटका लगा

जब बैंक के मुल्यांकनकर्ता (bank appraiser) नें जाँच के बाद बताया कि नेकलेस में सिर्फ 12 ग्राम के लगभग

सोना है क्योंकि मोतियों के अंदर बाकी #वैक्स भरा गया है।

जब वो इस बात को लेकर

वापस कल्याण ज्वेलर्स के पास गये तो वहां के ब्रांच मेनेजर नें कहा कि

ये सही है कि ये वैक्स भरा जाता है

और ये बात सभी को पता होती है।

जरा सोचिये...

अगर पता हो तो कौन मूर्ख

मोम को सोने के भाव खरीदेगा.....???

पिता द्वारा विरोध जताने पर मेनेजर बोला कि चलिए हम ये नेकलेस वापस ले लेंगे तथा आपको आज के सोने के भाव पर आपको पैसे वापिस कर देंगे

(जितना सोना है).

लेकिन परिवार नहीं माना और बोला कि उन्हें वो वास्तविक रकम चाहिये जो उनसे खरीदते समय ली गई थी और उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कर दी.

21/03/2018 को कल्याण ज्वेलर्स के स्टाफ का एक सदस्य समझौता करने के लिए पुलिस स्टेशन आया और बोला कि हम ग्राहक की मांग अनुसार इन्हें इस नेकलेस की वही कीमत लौटा देंगे

जो इनसे ली गई थी!

90 % लोग सोना खरीदने के बाद बेचते नही है वो सोच रहे है हमारे पास इतना सोना पड़ा है पर हकीकत में वो गलत फहमी के शिकार है सोने का पैसा देकर वैक्स खरीद कर रखा हुआ है ।

गहने जितने भी है सब मे 50% खोट है!

एक बार अपने आभूषणों व सोने की जांच अवष्य दूसरे जगह करवाएं!

Wall- pushpendra ji

🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya