सोचिए हाशिम अंसारी जो अयोध्या में एक छोटी सी टेलर की दुकान चलाता था वह 60 सालों तक बाबरी मस्जिद का पक्षकार के तौर पर मुकदमा लड़ा क्योंकि उसका कहना था कि बाबरी ढांचा एक मस्जिद था और अयोध्या के तत्कालीन डीएम नैयर साहब ने मेरे सामने मूर्तियां रखी थी
उसके मरने के बाद उसका बेटा इकबाल अंसारी पक्षकार बना जिसकी एक छोटी सी पंचर की दुकान है
अब आप सोच रहे होंगे कि मैं यह सब बातें आपको क्यों बता रहा हूं
दरअसल आप समझिए हिंदुओं की सोच और शांति दूतों की सोच में क्या फर्क होता है। इतनी गरीबी में रहने के बाद भी यह कभी नहीं बिका.. अगर इसकी जगह कोई हिंदू होता तो शायद कब का बिक चुका होता और हिंदुओं का क्या कहें जब इसका घर एक दुर्घटना में जल गया था तब अयोध्या के हिंदुओं ने ही हाशिम अंसारी का नया घर बनवाने में मदद किया इतना ही नहीं उसे मुकदमे के लिए बार-बार कोर्ट जाना पड़ता था तो हिंदुओं ने उसे अंबेसडर कार खरीद कर दिया था और हाशिम अंसारी के निधन पर मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू जुटे थे
और यह बड़े गर्व से बताता था कि मुझे मुकदमा के लिए मुस्लिमों से ज्यादा डोनेशन हिंदू देते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.