हर आदमी के जिंदगी में अच्छा व बुरा समय आता-जाता रहता है। कहते हैं बुरे समय में साया भी साथ छोड़ जाता है। अगर आपका भी बुरा समय चल रहा है तो नीचे लिखे उपाय करने से बुरे समय में भी आपको उचित सफलता मिलेगी। यह उपाय इस प्रकार हैं-
1- शनिवार के दिन कच्ची धानी का सरसों का तेल ले। इस तेल में गुलगुले तलें और किसी गरीब को दान कर दें। शनि संबंधी सभी बाधाएं शांत हो जाएंगी तथा धन लाभ होगा।
2- 7 साबूत हल्दी की गांठ, पीतल का एक टुकड़ा, थोड़ा सा गुड़ अगर कन्या अपने हाथ से ससुराल की तरफ फेंक दें तो वह ससुराल में सदैव सुखपूर्वक रहती है।
3- कन्या का जब विवाह हो चुका हो और वह विदा हो रही हो तब एक लोटे में गंगा जल लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर, एक पीला सिक्का डालकर लड़की के ऊपर से उतारकर उसके आगे फेंक दें। लड़की का वैवाहिक जीवन सफल होगा।
4- घर से किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में चार पैर जाएं। इसके बाद आगे बढ़ें। कार्य अवश्य होगा।
5- भोजपत्र के ऊपर लाल चंदन से शत्रु का नाम लिखकर शहद में डुबोने से शत्रु भी मित्र बन जाता है।
नोट : इस ब्लॉग पर प्रस्तुत लेख या चित्र आदि में से कई संकलित किये हुए हैं यदि किसी लेख या चित्र में किसी को आपत्ति है तो कृपया मुझे अवगत करावे इस ब्लॉग से वह चित्र या लेख हटा दिया जायेगा. इस ब्लॉग का उद्देश्य सिर्फ सुचना एवं ज्ञान का प्रसार करना है
1- शनिवार के दिन कच्ची धानी का सरसों का तेल ले। इस तेल में गुलगुले तलें और किसी गरीब को दान कर दें। शनि संबंधी सभी बाधाएं शांत हो जाएंगी तथा धन लाभ होगा।
2- 7 साबूत हल्दी की गांठ, पीतल का एक टुकड़ा, थोड़ा सा गुड़ अगर कन्या अपने हाथ से ससुराल की तरफ फेंक दें तो वह ससुराल में सदैव सुखपूर्वक रहती है।
3- कन्या का जब विवाह हो चुका हो और वह विदा हो रही हो तब एक लोटे में गंगा जल लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर, एक पीला सिक्का डालकर लड़की के ऊपर से उतारकर उसके आगे फेंक दें। लड़की का वैवाहिक जीवन सफल होगा।
4- घर से किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में चार पैर जाएं। इसके बाद आगे बढ़ें। कार्य अवश्य होगा।
5- भोजपत्र के ऊपर लाल चंदन से शत्रु का नाम लिखकर शहद में डुबोने से शत्रु भी मित्र बन जाता है।
नोट : इस ब्लॉग पर प्रस्तुत लेख या चित्र आदि में से कई संकलित किये हुए हैं यदि किसी लेख या चित्र में किसी को आपत्ति है तो कृपया मुझे अवगत करावे इस ब्लॉग से वह चित्र या लेख हटा दिया जायेगा. इस ब्लॉग का उद्देश्य सिर्फ सुचना एवं ज्ञान का प्रसार करना है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.