यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 20 नवंबर 2011

नया बिजनेस करना है सक्सेस तो करें यह टोटका

यदि आप कोई नया बिजनेस शुरु कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपका यह बिजनेस सक्सेस हो तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। इसके लिए आपको नीचे लिखा छोटा सा टोटका करना है। आपका बिजनेस निश्चित रूप से सफल होगा।

टोटका

बिजनेस शुरु करने के बाद जो पहला मंगलवार आए उस दिन 11 पीपल के पत्ते लें। उनको गंगा जल से अच्छी तरह से धोकर लाल चंदन से हर पत्ते पर सात बार राम-राम लिखें। इसके बाद हनुमानजी के मंदिर जाकर यह पत्ते वहां चढ़ा दें और प्रसाद बांटे। साथ ही नीचे लिखे मंत्र का जप भी करें तो बेहतर रहेगा। यह प्रयोग लगातार 7 मंगलवार तक करें।

मंत्र- जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो गुरुदेव की नाई।


नोट : इस ब्लॉग पर प्रस्तुत लेख या चित्र आदि में से कई संकलित किये हुए हैं यदि किसी लेख या चित्र में किसी को आपत्ति है तो कृपया मुझे अवगत करावे इस ब्लॉग से वह चित्र या लेख हटा दिया जायेगा. इस ब्लॉग का उद्देश्य सिर्फ सुचना एवं ज्ञान का प्रसार करना है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya