यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 अप्रैल 2014

कुछ तो असर हो रहा है, नमो का ज़िक्र हर गाँव गली शहर में हो रहा है

कुछ तो असर हो रहा है, नमो का ज़िक्र हर गाँव गली शहर में हो रहा है
जो बेफिक्र बैठे थे सत्ता के मद में, अब उनके सर में तेज दर्द हो रहा है

आया है नमो का तूफ़ान भारत में ,
आया है नमो का तूफ़ान भारत में
अब न चलेगी झाड़ू, न रहेगा पंजा,
न चलेगी साइकिल और न दौड़ेगा हाथी
जनसमर्थन से भाजपा चटाएगी सभी को धूल
अब खिलके रहेगा देश में कमल का फूल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya