यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 15 जुलाई 2020

मोबाइल में फोल्डर को गायब कैसे करे ?

बिना किसी ऐप के इस्तेमाल के एक बेहद आसान ट्रिक बता रहा हूँ,
जो कि आप के मोबाइल के नार्मल सेटिंग द्वारा ही सम्भव है ।
आप इस ट्रिक की सहायता से किसी भी फोल्डर को हाइड कर सकते हो ।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के "Files" या " File Manager" में जायें ।
और "File Manager" के आप्शन सेक्शन में जा कर "Create New Folder" या "Create Folder" पर जा कर एक नया फोल्डर बनायें, जिसका नाम ".nofolder" रखें ।
आपके फोल्डर बनाने के बाद भी आपका नया बनाया हुआ फोल्डर गायब हो जायेगा ।
उसके बाद आप फिर से "File Manager" के आप्शन में जायें, वहां पर आपको एक आप्शन आयेगा जिसका नाम होगा "Show hidden system files" ज्यों ही आप इसको ON करेंगे, आपका नया बनाया हुआ फोल्डर आपको दिख जायेगा।
आप इस फोल्डर में कोई भी मल्टीमीडिया फाइल या किसी भी तरह की फाइल्स को MOVE कर सकते हैं ।
तत्पश्चात आप फिर से "Show hidden system files" को OFF या बन्द कर दें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya