यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 15 जुलाई 2020

मोबाइल टाइप सी केबल क्या हैं? माइक्रो यूएसबी केबल की जगह टाइप सी केबल क्यों?

समय बदलता है तो समस्याएं भी बदलती हैं, और समस्याएं बदलती हैं तो उनके solution भी बदलते हैं. एक समय ऐसा था कि हर मोबाइल कंपनी के अलग अलग चार्जर होते थे, जैसे नीचे चित्र मे देख सकते हैं..
उस समय डाटा ट्रांसफर के बजाय सिर्फ चार्जिंग को मुख्य अहमियत दी जाती थी, लेकिन जैसे जैसे समय बदला तो आवश्यकताएं भी बदली, nokia का बारीक़ पिन बेहद फेमस था परन्तु केवल चार्ज के लिए बाद मे माइक्रो usb ने सारी अन्य पिनो को चलन से बाहर कर दिया, कारण, फ़ास्ट चार्जिंग और तेज़ डाटा ट्रांसपोर्ट दोनों एक साथ मिलने लगे. आज भी बाजार मे माइक्रो usb पिन का उतना ही बोलबाला है.
आज जब हम 4g या 5g कि बात करते हैं तो हमें बहुत तेज़ डाटा ट्रांसफर करने वाली डिवाइस और वैसी ही एक्सेसरीज कि जरूरत पड़ेगी, तो सामने आया type C केबल, इसके कोई अलग फायदे नहीं हैं, बस ये समझ लीजिये कि माइक्रो usb 40 प्रतिशत एफिसिएंट हैं तो type C 80 प्रतिशत तक उससे आगे हैं.
पहले आप अलग अलग प्रकार के type के कनेक्टर के बारे me जान लीजिये.
चित्र मे आप type A, B, mini, micro आदि प्रकार के पिन और पोर्ट देख सकते हैं इनको अलग अलग कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता हैं. जैसे type A और B मे एक्सेसरीज के हिसाब से हम usb 1.0 या 2.0 कह सकते हैं, ये काफ़ी कम डाटा ट्रांसफर के लिए प्रयोग कि जाती थी, विशेषतया पुराने कंप्यूटरों और गेमिंग कंसोल मे.
बाद मे इन्ही type A तथा B का उन्नत संस्करण को हम usb 3.1 कहते हैं जिनमे अधिक मात्रा मे डाटा ट्रांसफर हो जाता था, आज भी कई उपकरणों मे ये पोर्ट कॉमन हैं, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं जैसे जैसे डिवाइसेस का आकर छोटा हो रहा हैं और दक्षताये बढ़ती जा रही हैं तो कुछ ही समय बाद सभी जगह type c कनेक्टर्स देखे जा सकेंगे. माना जाता हैं कि type c कनेक्शन, HDMI से भी अधिक सुविधाजनक और यूजर फ्रेंडली हैं, सबसे अच्छी खूबियों मे से एक ये हैं कि आप आंखे बंद करके भी इसे कनेक्ट कर सकते हो क्युकी इसमें उल्टा या सुल्टा लगने जैसी कोई समस्या नहीं हैं अँधेरे मे भी आप इसे किसी भी तरफ से अपनी डिवाइस मे लगा सकते हैं, साथ ही 4g या 5g जैसे नेटवर्क के लिएये सबसे बेहतर विकल्प हैं. ये 10 GBPS तक का डाटा और 110 वाट तक कि बिजली बेहद जल्दी आपके उपकरण मे पहुंचा सकता हैं. आजकल सभी फ़ास्ट चार्जर के सही यही केबल मिलता हैं.
इस बात से भी आप वाकिफ होने चाहिए कि बहुत कम समय बाद ये type c भी चलन से बाहर हो जायेंगे और भविष्य मे उस समय कि जरूरत के हिसाब से कोई नयी तकनीक सामने आएगी, जो 100 GBPS से अधिक डाटा ट्रांसफर करने के लिए बनी होंगी, क्यूंकि समय बदलता हैं तो आवश्यकताएं भी बदलती हैं.
धन्यवाद.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya