जिसने भी लिखा उसको नमन करते हुए यह रचना फारवर्ड कर रहा हूंँ। पति-पत्नी की नोक झोंक में प्रयुक्त सम्पूर्ण हिंदी वर्णमाला संकलित कविता...
😆😆
मुन्ने के नंबर कम आए,
पति श्रीमती पर झल्लाए,
दिनभर मोबाइल लेकर तुम,
टें टें टें बतियाती हो...
खा़क नहीं आता तुमको,
क्या मुन्ने को सिखलाती हो?
यह सुनकर पत्नी जी ने,
सारा घर सिर पर उठा लिया l
पति देव को लगा कि ज्यों,
सोती सिंहनी को जगा दिया l
अपने कामों का लेखा जोखा,
तुमको मैं अब बतलाती हूंँ l
आओ तुमको अच्छे से मैं,
क ,ख, ग,घ सिखलाती हूँ l
सबसे पहले "क" से अपने,
कान खोलकर सुन लो जी..
"ख"से खाना बनता घर में,
मेरे इन दो हाथों से ही!
"ग"से गाय सरीखी मैं हूंँ,
तुम्हें नहीं कुछ कहती हूँ l
"घ" से घर के कामों में मैं,
दिनभर पिसती रहती हूँ l
पतिदेव गरजकर यूंँ बोले..
"च" से तुम चुपचाप रहो
"छ" से ज्यादा छमको मत,
मैं कहता हूंँ खामोश रहो!
"ज" से जब भी चाय बनाने,
को कहता हूंँ लड़ती हो..
गाय के जैसे सींग दिखाकर,
"झ" से रोज झगड़ती हो!
पत्नी चुप रहती कैसे,
बोली "ट" से टर्राओ मत
"ठ" से ठीक तुम्हें कर दूँगी..
"ड" से मुझे डराओ मत!
बोले पतिदेव सदा आफिस में,
"ढ" से ढेरों काम करूंँ..
जब भी मैं घर आऊंँ,
"त" से तुम कर देतीं जंग शुरू!
"थ" से थक कर चूर हुआ हूंँ..
आज तो सच कह डालूँ मैं!
"द" से दिल ये कहता है...
"ध" से तुमको धकियाऊंँ मैं!
बोली "न" से नाम न लेना,
मैं अपने घर जाती हूँ!
"प" से पकड़ो घर की चाबी
मैं रिश्ता ठुकराती हूँ!
"फ" से फूल रहे हैं छोले,
"ब" से उन्हें बना लेना l
" भ" से भिंडी सूख रही हैं,
वो भी तल के खा लेना...!!
"म" से मैं तो चली मायके,
पत्नी ने बांधा सामान l
यह सुनते ही पति महाशय,
के तो जैसे सूखे प्राण
बोले "य" से ये क्या करती
मेरी सब नादानी थी...
""र" से रूठा नहीं करो.....
तुम सदा से मेरी रानी थी!
"ल" से लड़कर कहते हैं कि..
प्रेम सदा ही बढ़ता है!
"व" से हो विश्वास अगर तो,
रिश्ता कभी न मरता है l
"श" से शादी की है तो हम,
"स" से साथ निभाएंगे...
"ष" से इस चक्कर में हम....
षटकोण भले बन जाएंगे!
पत्नी गर्वित होकर बोली,
"ह" से हार मानते हो!
फिर न नौबत आए ऐसी
वरना मुझे जानते हो!
"क्ष" से क्षत्राणी होती है नारी
" त्र" से त्रियोग भी सब जानती है
"ज्ञ" से हे ज्ञानी पुरुष! चाय पियो
और खत्म करो यह राम कहानी!ं
🤣🤣🤣🤑🤑🤣🤣
जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
शनिवार, 21 अगस्त 2021
पति-पत्नी की नोक झोंक में प्रयुक्त सम्पूर्ण हिंदी वर्णमाला संकलित कविता...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (356)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
-
▼
2021
(536)
-
▼
अगस्त
(118)
-
▼
अग॰ 21
(28)
- जिहाद का इलाज
- शरीर के अंदर जमी गन्दगी निकालने के लिए दुनिया का ...
- सावधान आपके वीडीओ फोटो को किया जा रहा नंगा और बेचा...
- अब बिना झंझट के पाये 20 लाख का लोन , मोदी सरकार ने...
- जेनेरिक आधार को बनाये पार्टनर, पाये अपना रोजगार, क...
- मोदी सरकार की एक और सौगात, मासिक पेंशन हुई 10 हजार
- औषधीय पौधों की खेती, रोजगार को आसान बनाये जुड़े इन ...
- अब ऋण लेने हुआ आसान, कम ब्याज त्वरित कार्यवाही से ...
- आजकल माताये बहने फैशन के चलते कैसा अनर्थ कर रही है...
- हिन्दू ऋषियों द्वारा किये वैज्ञानिक आविष्कार
- हम WhatsApp पर बिना किसी का नंबर सेव कर के भी मैसे...
- कैसे पता करें कि मोबाइल सर्विलांस पर लगा है?
- क्या ब्लूटूथ इयरफ़ोन हमारी जान ले सकते हैं?
- शनि की कष्टकारी साढ़े साती का अचूक उपाय
- हनुमानजी को धतूरे की माला क्यों पहनाते हैं?
- विश्वास और श्रद्धा में अंतर
- महामृत्युंजय मंत्र का अर्थ और महत्व
- महाभारत युद्ध में दैनिक व्यूह रचना
- घटोत्कच और कर्ण के बीच भयंकर संग्राम
- FaceBook और WhatsApp की वजह से हिंदुओं में जागरुकत...
- दुनिया का सबसे लम्बा सड़क मार्ग था कलकत्ता से लंदन
- प्रति वर्ष दशहरे के ठीक 21 दिन बाद ही दीपावली क्यो...
- जब 2001 में अमेरिकी योद्धा काबुल में उतरे थे तो मा...
- पति-पत्नी की नोक झोंक में प्रयुक्त सम्पूर्ण हिंदी...
- हमारे देखते देखते इतिहास बदलने की कोशिशें हो रही है।
- हिन्दू गद्दारों की वजह से हिंदुस्तान में हिन्दूओं ...
- अंधभक्त कहने वालों के लिए विशेष
- सुख-दुःख का सम्बन्ध सन्तान से नहीं
-
▼
अग॰ 21
(28)
-
▼
अगस्त
(118)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.