यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 21 जनवरी 2024

जब सभी देशवासी थाली, घंटा बजा रहे थे। किंतु इस बात से हम सब अंजान थे कि हम क्यों थाली, घंटा बजा रहे हैं।

क्या आपको मालूम है ??                        
 
कोर्ट के २०१९ के निर्णय नुसार अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य चालू होने पर वहां पर रामलला की मूर्ति एक मंदिर में शिफ्ट करनी थी। उसके लिए मार्च २०२० का मुहूर्त नक्की हुवा। उसी समय पूरे भारत में करोना हु़वा। इस वजह से रामलला के जुलूस में किसी को भी शामिल नहीं किया जा सकता था। रामलला को धूमधाम से ले के नही जा सकते थे। इस लिए योगी आदित्यनाथजी फिकर में पड गए। उन्होंने मोदीजी को फोन लगा के कहा कि रामलला का जुलूस धूम धाम से होना चाहिए। तभी मोदीजी ने कहा "मैं सब देख लूंगा" और वो दिन था २५ मार्च २०२० गुढ़ीपड़वा। मोदी जी ने उस दिन सभी देशवासियों को थाली,घंटा नाद और भगवान के पास दिया बत्ती लगाने को बोला। और उसी समय योगी आदित्यनाथजी ने खुद अपने सिर पर रामलला की मूर्ति लेकर १.३ km चलकर साथमे ५ महंत, ४ सिक्यूरिटी गार्ड लेकर मूर्ति को शिफ्ट किया यह वही समय था जब सभी देशवासी थाली, घंटा बजा रहे थे। किंतु इस बात से हम सब अंजान थे कि हम क्यों थाली, घंटा बजा रहे हैं।      
  
बाद में मोदीजी ने योगी आदित्यनाथजी  से पूछा कि  क्या १०० करोड़ जनता के साथ इतनी धूमधाम से अयोध्या में जुलूस हो  सकता था?   
  
मोदी जी जो भी कार्य करते या करते हैं, वो कार्य कभी निरुद्देश्य नही हो सकता।                  
   🚩 *जय श्रीराम*🚩



#ayodhya #ram #india #rammandir #hanuman #hindu #jaishreeram #hinduism #jaishriram #bjp #uttarpradesh #ramayana #krishna #narendramodi #ayodhyarammandir #mahadev #ramayan #sanatandharma #shriram #shiva #hindutva #siyaram #modi #hanumanji #lucknow #bharat #mahakal #yogiadityanath #rss #harharmahadev
#love #shreeram #instagram #lordrama #kedarnath #sitaram #jaihanuman #bhagwa #bajrangbali #prayagraj #jaishreekrishna #om #photography #jaibajrangbali #up #kashi #rama #iskcon #hindustan #rambhakt #jayshreeram #sita #hanumanchalisa #lordkrishna #kattarhindu #delhi #mathura #temple #mumbai #yogi #covid19

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya