यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 14 सितंबर 2020

हिन्दी वर्णमाला का क्रम से कवितामय प्रयोग-बेहतरीन है

यह कविता जिसने भी लिखी प्रशंसनीय है
हिन्दी वर्णमाला का क्रम से कवितामय प्रयोग-बेहतरीन है

*अ* चानक
*आ* कर मुझसे
*इ* ठलाता हुआ पंछी बोला

*ई* श्वर ने मानव को तो
*उ* त्तम ज्ञान-दान से तौला

*ऊ* पर हो तुम सब जीवों में
*ऋ* ष्य तुल्य अनमोल
*ए* क अकेली जात अनोखी

*ऐ* सी क्या मजबूरी तुमको
*ओ* ट रहे होंठों की शोख़ी

*औ* र सताकर कमज़ोरों को
*अं* ग तुम्हारा खिल जाता है
*अ:* तुम्हें क्या मिल जाता है.?

*क* हा मैंने- कि कहो
*ख* ग आज सम्पूर्ण
*ग* र्व से कि- हर अभाव में भी
*घ* र तुम्हारा बड़े मजे से
*च* ल रहा है

*छो* टी सी- टहनी के सिरे की
*ज* गह में, बिना किसी
*झ* गड़े के, ना ही किसी
*ट* कराव के पूरा कुनबा पल रहा है

*ठौ* र यहीं है उसमें
*डा* ली-डाली, पत्ते-पत्ते
*ढ* लता सूरज
*त* रावट देता है

*थ* कावट सारी, पूरे
*दि* वस की-तारों की लड़ियों से
*ध* न-धान्य की लिखावट लेता है

*ना* दान-नियति से अनजान अरे
*प्र* गतिशील मानव
*फ़* रेब के पुतलो
*ब* न बैठे हो समर्थ
*भ* ला याद कहाँ तुम्हें
*म* नुष्यता का अर्थ.?

*य* ह जो थी, प्रभु की
*र* चना अनुपम...

*ला* लच-लोभ के 
*व* शीभूत होकर
*श* र्म-धर्म सब तजकर
*ष* ड्यंत्रों के खेतों में
*स* दा पाप-बीजों को बोकर
*हो* कर स्वयं से दूर
*क्ष* णभंगुर सुख में अटक चुके हो
*त्रा* स को आमंत्रित करते
*ज्ञा* न-पथ से भटक चुके हो.!!

 *विश्व* *हिंदी* *दिवस* पर सप्रेम🌹
🙏🙏

रविवार, 13 सितंबर 2020

हिन्दुओं, एकता और बढ़ाओ -आज से ही शुरू कीजिये.... Because tomorrow never comes

 समाज में होते जबरदस्त बदलाव कि बानगी  देखिए:


जिसको लेकर मुस्लिम समाज भी अचंभित और सदमे में है! 


1. भारत में जितनी भी दरगाहें हैं, वहां का 70%  खर्चा हिन्दुओं से चलता है! FaceBook और WhatsApp की वजह से हिंदुओं मे  एकता औऱ जागरुकता आने लगी है !


जिसकी वजह से अजमेर दरगाह पर जाने वाले हिंदुओं की संख्या 30% तक कम हो गई है! इस बात  को लेकर वहां के खादिम लोग बहुत परेशान हैं!


सोर्सेज: टॉप फाइव इंडिया लीडिंग ट्रेवल एजेंसीज!


2. अब हिंदू भाई- बहन इतने जागरुक हो गए हैं, कि कोई भी सामान सिर्फ हिंदू भाई की ही दुकान से खरीद रहे हैं, क्यों कि उन्हें यह एहसास हो गया है, कि उनके द्वारा शांति दूतों के दुकान से की गई खरीदारी कहीं ना कहीं उनके अपनों के पलायन का कारण बनेगी! इस बात को लेकर सभी बड़े मस्जिदों में मंथन का दौर चल रहा है!


3. अभी तक किसी भी उपद्रव होने पर शांत रहने वाले हिंदू भाई पलट कर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, इसको लेकर भी शांति दूतों की फटी पड़ी है!


4. सभी इलाकों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार ईद पर जबरदस्त तरीके से मुसलमानों के घरों का सेवइयों का बाँयकाट किया गया है! मस्जिदों में नमाज के बाद अधिक से अविक हिंदुओं से दोस्ती करने को, औऱ उनको अपने में घर बुलाकर खाना खिलाने का, जोर दिया जा रहा है!


5.  मुस्लिम एक्टर्स और देश विरोधी बयान देने वाली हीरोइनों कि फिल्मों  के इनकम में भी जबरदस्त डाउन फाल आया है!


6. यह पॉइंट तो जबर्दस्त है, और बिलकुल शत प्रतिशत सही है, कि 2015 तक मुस्लिम बनने की होड़ 2020  तक हिन्दू बनने की होड़ में तब्दील हो गई!


पांच सालों में कितना बदल गया मेरा भारत!  यह मुमकिन हुआ है कि कोई भी सेकुलर नेता जालीदार टोपी नहीं पहना पूरे चुनाव में!


सोशल मीडिया से जबरदस्त फायदा  हुआ है हिन्दू समाज को!


 मोबाइल नहीं, यह महासमर का यंत्र सुत्र है! यह सब तेजी से फेलाना चाहिए कि आप सबके मिलकर काम करने का नतीजा है, कि पूरे चुनाव में हर पार्टी के नेता सिर्फ मंदिर की चौखट पर माथा रगड़ा है! दिग्विजय सिंह जैसा हरामखोर धर्म विरोधी नेता भी हिन्दू धर्म के विरुद्ध हिम्मत नहीं जुटा पाया! इसी तरह आप की एकता बनीं रही तो बो दिन दूर नहीं जब हर राजनैतिक पार्टी आप से पूंछ कर टिकट तय करेंगी!


ये सही लिखा किसी ने:


 जिस भाजपा ने:


कांग्रेस-सीपीआई एक कर दी;


यूपी मे बसपा-सपाई एक कर दी;


पाकिस्तान की तबियत से धुलाई एक कर दी;


भिन्न-भिन्न टैक्स की भराई, GST एक कर दी;


 मुस्लिम और ईसाई की दुहाई एक कर दी;


अब्दुल की चार थी, लुगाई एक कर दी;


*उस  भाजपा  सम्प्रदायिक कहा जाता  है उसने ये बदलाव किया है


यह बदलाव अच्छा है! बदलते भारत की बदलती तस्वीर!!


काँग्रेस होती तो यह सब होने नहीं देती, सामाजिक सद्भावना रूपी जहर के नाम पर!


आत्मरक्षा के लिए भी सब जल्दी से जल्दी आत्मनिर्भर हो जाएं!


 हिन्दुओं, एकता और बढ़ाओ, सन्डे वाले दिन एक निश्चित समय पर मन्दिर जाना शुरू कीजिये, अपने बच्चों पर ध्यान रखिए, मुस्लिम लव जिहाद से लड़कियों को बचाईए, मुस्लिम चाहे कितना ही पढ़ा लिखा, साफ सुथरा, ईमानदार दिखे- बिल्कुल भरोसा मत कीजिए (प्रोफेसर,इंजीनियर, डा. ही आतंकवादी व प्रखर हिन्दू नाश करने वाले नाम सामने आएं हैं) इन्हें अपने परिवार,व्यापार से दूर रखिए।


आज से ही शुरू कीजिये.... Because tomorrow never comes...


सहमत हैं तो शेयर कीजिये!

हिन्दू जनजागरण अभियान

स्वामी विवेकानंद की आत्मकथा | Full Movie | हिंदी | उन्ही के शब्दों में |...

1% भी हिन्दू दीवाने हो गए तो 15 मिनट की बात नही करोगे। pushpendra kulshr...

रोम की भाषा बोलने वाले राम राम करने लगे, योगी ने सदन में मचाया हाहाकार। ...

Latest news : कैलाश पर्वत श्रृंखला पर भारत ने कब्ज़ा किया !! Kailash Mans...

गज़वा ए हिन्द लाने वालो की CAA ने हालत बिगाड़ दी। Pushpendra kulshrestha l...

मोदी जो कर रहा है इस तेजी से किसी देश का प्रधानमंत्री नही कर सकता। Pushp...

उस ख़तरे से मोदी सरकार भी नही बचा सकती Pushpendra Kulshrestha पुष्पेंद्र...

बने आप भी आत्मनिर्भर लगाये खुद का CNG पंप सरकार दे रही अवसर

 बने आप भी आत्मनिर्भर लगाये खुद का cng पंप सरकार दे रही अवसर करें ऐसे आवेदन


बढ़ते प्रदूषण और तेल की ज्यादा कीमतों की वजह से देश में CNG गैस से चलने वाली गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां एक और सरकार का क्लीन एनर्जी पर फोकस बढ़ा है, वहीं दूसरी तरफ ऑटो कंपनियां भी क्लीन फ्यूल से चलने वाले वाहनों की ओर शिफ्ट कर रही हैं. ऐसे में अपना CNG पंप शुरू करना बड़े मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. अगर आप भी CNG पंप खोलना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. सरकार अगले कुछ सालों में देशभर में CNG पंप के लिए करीब 10 हजार नए लाइसेंस देने जा रही है. आईए आपको बताते हैं इसका पूरा प्रोसेस...


दो तरीके से होती है कमाई


सीएनजी पंप लगाने के लिए सबसे पहले कंपनियां जमीन की डिमांड करती है. कंपनियां जमीन लीज पर लेती हैं. ऐसे में आपके पास कमाई का पहला मौका जमीन को लीज पर देकर मिलेगा. दूसरा तरीका आप जमीन पर खुद भी डीलरशिप ले सकते हैं. इसके लिए कंपनियां पार्टनरशिप करती हैं, जिसे वे लैंडलिंक सीएनजी स्टेशन पॉलिसी कहती हैं. सभी कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार स्टेशन के लिए टेंडर निकालती हैं, जिसमें लोकेशन सहित दूसरी रिक्वॉयरमेंट दी जाती है. इसके आधार पर आप आवेदन कर सकते हैं. टेंडर के लिए इन कंपनियों की वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकती है.

 

इन लोगों को मिलेगी छूट


पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल में कहा है कि छोटे स्टार्ट-अप बड़ी ऑइल एंड मार्केटिंग कंपनियों के साथ टाई-अप करके रिलेक्सेशन पॉलिसी के तहत छूट भी पा सकते हैं. साथ ही कोई भी विदेशी कंपनी अगर निवेश करना चाहते हैं तो वो निवेश कर सकते हैं.


अगर अपनी जमीन न हो तो

अगर जमीन खुद की नहीं है तो आपको जमीन मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा. आप अपने परिवार के किसी सदस्‍य की जमीन को लेकर भी CNG पंप के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको एक NOC और एफिडेविट बनवाना होगा.


एरिया और खर्च


CNG पंप खोलने का खर्च एरिया और अलग-अलग कंपनियों पर निर्भर करता है. यह इस बात पर निर्भर है कि आप पंप शहर में, हाईवे पर या कहां खोलना चाहते हैं. फिलहाल अगर अपना लैंड है तो इसमें 50 लाख रुपये तक खर्च आ सकता है. हल्के वाहन के लिए 700 वर्गमीटर की जमीन होनी चाहिए, जिसमें आगे की ओर 25 मीटर होना चाहिए. इसी तरह भारी कमर्शियल वाहनों के लिए सीएनजी पंप खोलना चाहते हैं तो आपके पास 1500-1600 वर्गमीटर का प्‍लॉट होना चाहिए, जिसमें आगे की ओर 50-60 मीटर होना जरूरी है.


CNG पंप की डीलरशिप देने वाली कंपनियां


1.इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)

2. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL)

3.हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन (HPCL)

4.महानगर गैस लिमिटेड(MGL)

5.महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड(MNGL)

6. महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड(MNGL)

7. गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड(GSP)


ऐसे करें आवेदन


आप CNG पंप के लिए डीलरशिप देने वाली किसी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर वहां इस बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मिनिमम 10वीं की डिग्री होनी जरूरी है. वैसे इस बारे में कंपनियां खुद समय समय पर विज्ञापन देती रहती हैं. आवेदन के लिए आपको नाम, मोबाइल नंबर, पता, जहां प्लॉट है उस जगह का पता, प्लॉट का साइज, जमीन के डॉयूमेंट, प्लॉट पर बिजली या पानी का इंतजाम है कि नहीं, जमीन पर कितने पेड़ हैं.


function disabled

Old Post from Sanwariya