यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012

विनम्र अपील.............

आप सभी दोस्तों से मेरी विनम्र अपील............. आप अपने, अपने बच्चो या अपने रिश्तेदारों के जन्म दिवस को काफी उत्साह से मनाते होंगे, बहुत सारे दोस्तों को खाने पर भी बुलाते होंगे, और सब खाने के बाद घर जाकर हो सकता है, कि कमोबेशी की शिकायत भी करते होंगे, जबकि सच तो ये है कि कम से कम हम अपने बच्चो के जन्मदिवस पर उसकी लम्बी जिंदगी की कामना तो जरुर करते है और लोगो से भी यही इक्छा रखते है अगर हम ये प्रण करे की उस दिन पाँच गरीबों या भूखो को खाना खिलाएं तो वो हर वर्ष उस दिन का इंतजार करेगा, की आप आयें और उसे तृप्त करें और हम यही तो चाहते है फिर देर किस बात की? आज अभी इसी वक्त से ये अभियान शुरू आपका ये कदम आपको सुख पहुचायेगा



नोट : इस ब्लॉग पर प्रस्तुत लेख या चित्र आदि में से कई संकलित किये हुए हैं यदि किसी लेख या चित्र में किसी को आपत्ति है तो कृपया मुझे अवगत करावे इस ब्लॉग से वह चित्र या लेख हटा दिया जायेगा. इस ब्लॉग का उद्देश्य सिर्फ सुचना एवं ज्ञान का प्रसार करना है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya