यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 9 जुलाई 2013

किडनी के आश्चर्य जनक उपाय :-

किडनी के आश्चर्य जनक उपाय :-

1) 50 ग्राम मककई क ऊपर के बाल ले लीजिये (जो मककई को धक दिया करते हे वो बाल ) और 2 लीटर पानी मे उबाल दीजिये हल्के आग पे जब पानी एक लीटर शेष रह जाए वो पानी पूरे दिन मे थोड़े थोड़े अंतराल मे पी लीजिये आपकी किडनी की किसी भी समस्या का समाधान हो जाएगा ॥सूझ हो या बीमारी सब ठीक होना ही हे ॥

2) पूनर्नवा जिसको सटोडी की सब्जी भी बोलते हे ये तो अद्भुत चमत्कारी हे॥इसके सेवन मात्र से मारे हुए किडनी क कोशों की फिर से नव जीवन प्रधान करती हे इसलिए इस का नाम पुनर्नवा हे॥इसको सब्जी बना कर या फिर इसकी पट्टियाँ सूखा कर पाउडर बनाकर किसी ब सब्जी मे मिलने से सब्जी का स्वाद भी लज्जेदार बन जाता हे। इसकी वाटी भी उपलब्द हे लगबाग 20-25 रुपये मे मिल जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya