यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

नवरात्रि के कंजक पूजन के लिए कन्याएं चाहिए

इस कहानी को पूरे दिल से पढ़िए  और एक बार विचार जरूर कीजिए ....
शहर की मशहूर महिला डॉक्टर ने नवरात्रि के व्रत रखें l
कंजक पूजन के लिए कन्याएं चाहिए थी महिला डॉक्टर खुद ही निकल पड़ी घर से कि वह कुछ जाएंगी तो कन्याओं के माता पिता खुद कन्याओं को उसके साथ जल्दी से भेज देंगे तो वह कन्या जल्दी ले आएंगी  l

.
महिला डॉक्टर पड़ोस में आए नए पड़ोसी के घर गई अपना परिचय दिया, पड़ोसन ने आदर सम्मान के साथ अंदर बुलाया और बैठाया l

और अपनी बेटी से मिलाया यह मेरी बड़ी बेटी है l बहुत ऊंची पढ़ाई कर रही है नासा घूम कर आई है  l
और उसी के स्कॉलरशिप की तैयारी कर रही है l

डॉक्टर साहिबा आपको याद नहीं होगा शायद...
 मेरी सास ने मेरा टेस्ट करवाया था आपसे , और गर्भ गिराने के लिए पैसे भी दिए थे पर मैंने उनकी जिद नहीं मानी  lआपने भी काउंसलिंग के नाम पर मुझे गर्भ गिराने के लिए  राजी करने की भरपूर कोशिश की थी l

 उसके बाद मेरी एक बेटी हुई डॉक्टर साहब आपके बेटे की क्लासमेट है l

आपके बेटे से पूछना जो क्लास में फर्स्ट आता है वह कौन बच्चा है वह मेरी बेटी है डॉक्टर साहिबा l

हमारा तलाक हो चुका है l
आप डॉक्टर होने से पहले एक महिला है और चंद पैसो के लिए आप बेटियों को क्रम में मारने की  सलाह देती है और गर्भ गिरवा देती हैं l

आपके वो काउंसलिंग अगर मेरी जगह मेरी सास के साथ हुई होती तो आज मेरा तलाक ना हुआ होता l

हम इस कंजक पूजन में विश्वास नहीं रखते डॉक्टर साहिबा दोगले चरित्र मुझे पसंद नहीं है अगर आप जैसी डॉक्टर और मेरी सास जैसी औरतें इस समाज में है तो कहां से आएंगी कंजक और कितने दिन आएंगी l

आप बैठिए मैं आपके लिए चाय बना देती हूं l इतना कहकर अंदर चली गई और डॉक्टर से उठा नहीं जा रहा था  l
जैसे तैसे  खड़ी हुई और घर जाकर वह सामान अपने नौकर को दे दिया कि जहां भी कन्या मिले उनको दे देना l

बात तो उनकी बिल्कुल सही थी 9 दिन बेटी मां का रूप बाकी पूरे साल अलग विचारधारा क्यों.....???
 कन्या है तो मां है बहन है पत्नी है l उसी से सारे रिश्ते हैं उसी से सारे नाते हैं l बेटी का आदर सम्मान करें l🙏
 IIजय माता दी ll


#navratri, #प्रधानमंत्री, #narendramodi #india #instafashion ##public #savegirlchild #girl #save girl #garba #dandia #doctor #gynecologist #Jodhpur #sanwariya #press, #school

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya