यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 8 जून 2020

फेसबुक अकाउंट हेक करना और किसी की भी निजी जानकारी को चुराना एक क्राइम है


ये जरुरी नही के आप जिसका अकाउंट हेक करने के बारे मे बात कर रहे हो उनका पासवर्ड इतना आशान हो और वो इतना टेकी बंदा ना हो ।
अगर मान के चले की उनको इतना ज्यादा टेकनोलोजी का ज्ञान नही है और वो आपके झांसे मे आ सकता है तो मे आपको 10 तरीके बता सकता हु जो हेकर फेसबुक अकाउंट हेक करने के लिये इस्तेमाल करते थे / है ।
फेसबुक अकाउंट हेक करना और किसी की भी निजी जानकारी को चुराना एक क्राइम है । मे आपको ये तरीके सिर्फ आपका ज्ञान बढाने के लिये बता रहा हु ।
Facebook ID Hack Karane Ke 10 Tarike
  • Phishing
  • Keylogging
  • Stealer’s
  • Session Hijacking
  • Sidejacking With Firesheep
  • Mobile Phone Hacking
  • DNS Spoofing
  • USB Hacking
  • 5 Minute Trick
How To Hack Facebook Account In Hindi
1) Phishing – फिशिंग से ID Kaise Hack करते है
Vector के द्वारा इस्तिमाल किया जानेवाला सब से Most Popular Attack Phishing है. जहा Different-Different Method का इस्तिमाल कर के Victim के किसी भी Social Networking साइट के Login Page को हैक किया जा सकता है
जैसे की अगर किसी Hacker को किसी User का Facebook Account ID Hack करना है तो वो Simple एक Facebook का Fake Login Page Create करेगा जिसे देखने से Same Facebook जैसे ही दिखेगा और उसे किसी Hosting के साथ Connect कर देगा
जिसका Web Address छोड़कर पूरा Home Page Facebook जैसे ही होगा अब Next वो हैकर जिस भी Victim का Facebook Account हैक करना चाहता है उसे वो किसी भी बहाने Fake Link भेज देगा
और जैसे ही Victim उस Fake Link पर Click करेगा वैसे ही उसके सामने Hacker का बनाया Fake Page दिखाई देगा जो पूरी तरह से Original Facebook जैसे ही दिखाई देता है और इसी धोके में आकर Victim हैकर के बनाये Fake पेज में Login लेता है
और जैसे ही Victim उस Fake Page में Login लेता है वैसे ही उस Victim का Real Facebook का Email और Password Hacker के पास चला जाता है
दोस्तों Phishing का इस्तिमाल केवल Facebook ID Hack करने के लिए नहीं तो Other Account भी हैक करने के लिए किये जाते है |
बहोत से User हमे पूछते है की क्या Phishing से केवल Facebook Id Hack कर सकते है तो नहीं दोस्तों आप Phishing Script से Gmail ,Tweeter,Instagram भी हैक कर सकते है
2) Keylogging – ID Kaise Hack करते है
किसी के भी Facebook Account का PasswordID Hack करने का सब से Easiest तरीका Keylogging है.
कभी-कभी की Keylogging इतनी खतरनाक हो सकती है कि कंप्यूटर के अच्छे ज्ञान वाले व्यक्ति भी इसमें धोका खा सकते है दोस्तों Keylogger एक Basically एक Small Program है
जिसे Victim के Computer या Laptop में Install किया जाता है जिस के बाद Targeted कंप्यूटर पर Victim जितने भी बार Keyboard पर Key Press करेगा उस Key के Record को यह Program Save कर लेगा
जैसे की मानलो हम ने आप के Computer में Keylogger Install कर रखा है और आप आपने समय के अनुसार उस Computer में Facebook Account में Login के लिए Email और Password टाइप करोगे तो उस Email और Password को यह Keylogger आपने Database में Text Format में Save कर लेगा तो इसी तरह यह Keylogging काम करता है
दोस्तों Keylogger के मदत से केवल Facebook ही नहीं तो Victim अपने Computer में जितने भी Account में Login लेगा उन सारे Account के ईमेल और Password का Report Keylogger आप को देगा तो इसीलिए यह Keylogging Method सब से आसान और खतरनाक है जिस से भी कोई इंसान इस्तिमाल कर के किसी का भी Facebook Hack कर सकता है
3) Stealer’s – Id Hack Kaise Karte Hai
दुनिआ में Almost 80% Percent लोग आपने Facebook Account ID का Passwords Browser में Store करते है क्यों की यह एक Fast तरीका है जिस से आप Quickly आपने Account में Login ले सकते है
पर कभी कभी यह तरीका आप के लिए बहोत Dangerous साबित हो सकता है क्यों की Stealer’s नाम का जो Program है उसे Specially Browser में Save किये Facebook Account का Password Capture करने के हिसाब से ही Design किया गया है
जिस से अगर Hacker को किसी भी Victim का Facebook ID Hack करना है तो वे सरल उसके Computer पर यह Stealer प्रोग्राम को Run कर देगा और अगर उस Victim ने अपने Browser में Facebook का Password Save कर के रखा है तो यह Stealer कुछ ही Second में Victim के Browser में Save Password को Capture कर के Hacker को दिखा देगा
4) Session Hijacking से Facebook Id Hack Karne Ka Tarika
दोस्तों अगर आप Https को छोड़ कर (HTTP )Non Secure तरीके से Log In or Sign Up तक पोहच रहे है तो आप के Facebook Account पर Session Hijacking का Attack हो सकता है
अब यह Session Hijacking होता क्या है उसके बारे में Short में बताने की कोशिश करते जैसे की अगर आप आपने Facebook Account में Login लेते हो और जब आप अपने Account में Enter करते हो तो वो आप का Session होता है
और जैसे की हम सभी को Cookie के बारे में पता ही है जो हमारे Browser के Password को Save कर के रखता है क्यों की अगर हम Next Time जभी अपने किसी भी Account में Login करे तो हमे बार -बार Password डालना ” ना ” पड़े
अब Session Hijacking में Hacker किसी भी Victim के Cookie वाले Session को Hijack करते है और उसके Account का Access खुद के पास ले ले ते है |
दोस्तों Session Hijacking Widely LAN, And WiFi Connections में किया जाता है जहा Multiple Computer एक ही Network में जुड़े रहते है जहा से आपने According किसी भी Computer को टारगेट बना कर उसके Cookie वाले Session को Hijack किया जाता है
5) Sidejacking With Firesheep से Facebook Id Hack Kaise Kare
2010 के आखिर में Sidejacking हमला आम हो गया था हालांकि यह अभी भी लोकप्रिय है। Firesheep का व्यापक रूप से Side Jacking हमलों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है
Firesheep केवल तभी काम करता है जब हमलावर (Attacker) और पीड़ित(Victim) एक ही WiFi Network पर होते है.
Sidejacking Attack को Basically Http Session Hijacking भी कहा जाता है पर इसका इस्तिमाल ज्यादातर एक ही WiFi के साथ जुड़े लोगों के Account Hack करने के लिए किया जा सकता है
6) Mobile Phone Hacking
Millions Of User’s मोबाइल पर Facebook का इस्तिमाल करते है यदि किसी Hacker को Victim के Facebook Account का Password पता करना है तो वो Direct Victim के Mobile को Hack कर लेगा
अब किसी के भी Mobile को हैक करने के बहोत सारे Method है जिस में से सबसे Popular Method का नाम Mobile Spy है जहा हैकर Victim के Mobile में एक Virus Install कर देता है
जिस के बाद Victim के Mobile का सारा Control उसे हैकर के पास चला जाता है . तो अगर आप को भी किसी का भी Mobile हैक करना है तो निचे दिए Link पर Click करे जहा “किसी का भी Mobile कैसे Hack करे” उसकी पूरी जानकारी Step By Step शेयर की है
7) DNS Spoofing से Facebook Ka Password Kaise Hack Kare
अगर Attacker और Victim एक ही Network में होंगे तो Attacker उस Victim पर DNS Spoof कर के उसका Original Facebook को Fake Facebook Page के साथ Replace कर सकता है और उस Victim का Facebook Account हैक कर सकता है
अब आप सोचोगे की यह कैसे Possible है तो दोस्तों Actually इंटरनेट पर जितने भी Websites है उनके Behind में एक IP Address काम कर रहा होता है जैसे की अगर आप Browser के Address Bar पर 157.240.13.35 यह IP Address टाइप कर के Enter करोगे तो आप के सामने Facebook खुलेगा क्यों की Server IP Address’s पर Deal करता है
तो ऐसे में हमारे Computer की भी एक Personal IP Address होती है और अगर हम उस Address से Google पर Facebook के लिए Request कर रहे है तो Return में Server हमारे IP Address पर Facebook को भेज देगा और हमारे कंप्यूटर पर फेसबुक चालू होगा
तो दोस्तों यहा होता क्या है ? Attacker हमारे Personal IP Address को Spoof कर देते है याने नक़ल करते है और हमारे Spoof IP से Server को किसी भी Website के लिए Request भेजते है
और Server उनके Request को पूरा कराती है। तो अगर Attacker Server को Facebook के लिए Request कर रहा है और हम Google के लिए Request कर रहे है तो हमारे Computer पर Facebook खुलेगा तो इसी तरह Attacker एक Phishing Page बनाकर खुदका सर्वर बनाते है और उसे हमारे Real Facebook के साथ Replace कर देते है और हम Facebook Phishing का शिकार बन जाते है
8) USB Hacking से FB ID Kaise Hack Kare
USB Hacking के लिए Attacker को Physically आप के Computer या Laptop के पास आना पड़ता है और उस Programmer USB को आप के System में लगाना पड़ता है जिस से आप के Computer में Save सारे Password Automatic Attacker के USB (Pendrive) में Save हो जाते है
Usb Hacking Program Name :- USB Stealer
9) Man In The Middle Attacks से Account Hack Kaise Kare
मानलो 2 कंप्यूटर आपस में एक Server से जुड़े है जो एक दूसरे को डाटा भेजते रहते है और ऐसे में अगर कोई Man याने Attacker इस Server को Hack कर के उन दोनों Computer के डाटा Modify कर के एक दूसरे को भेज रहा है याने “Man In The Middle Attacks“
जहा एक आदमी 2 नेटवर्क के बिच में आकर उनका डाटा चुराता है ! और यह बात इन Network में लगे इन दो कंप्यूटर (Victim) को पता भी नहीं चलता है की कोई उनका डाटा बिच में बैठकर चुरा रहा है या Modify कर रहा है
तो दोस्तों यह Man In The Middle Attacks कैसे करते है और इस से कैसे बचा जा सकता है यह सब हम आने वाले Post में जानेंगे फिलाल तो आप यह समझ ने की कोशिश करे की Man In The Middle Attacks से भी Facebook को हैक किया जा सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya