डायरेक्ट सेलिंग कांसेप्ट का पाठ बेशक आज भारत और हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जा रहा हो या फिर चाहे दुनिया के लगभग 90% प्रोफेशन से जुड़े करोड़ो लोग नेटवर्क मार्केटिंग में किस्मत आजमाते हों लेकिन कुछ पुरानी पद्धति के लोग आज भी नेटवर्क मार्केटिंग को देख कर पता नहीं क्यों नज़र टेढ़ी कर लेते हैं।।
इन्हें पता धता कुछ नहीं और अपनी मनगढ़त राय नेटवर्क व्यापार के बारे में पेश कर देते हैं।।
जब ये लोग किसी नेटवर्किंग व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति को एक लाख , 2 लाख , 10 लाख , 50 लाख या उससे भी बड़ा चैक उठाते हुये देखते हैं तो बस इनके दिल पर कितने साँप लौटते हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।।
कुछ पढ़े लिखों को तो लगता हैं कि हमने ज्यादा पढ़ाई लिखाई की है और डिग्रीयां हासिल की हैं।। इसलिये ज्यादा पैसा कमाने का हक हमको हैं।।
वैसे तो पढ़ाई लिखाई का, ज्यादा पैसा कमाने से कोई खास लेना देना नहीं है।।
किन्तु फिर भी एक लीडर की बात याद आती हैं जिसने करोड़ो रुपया इस नेटवर्क व्यापार से कमाया।।
जब उस लीडर से पूछा गया कि आपने इतना पैसा कमाया है यह किस्मत से कमा लिया या फिर इसके लिये कुछ पढ़ाई लिखाई भी की है।।
हँसी मजाक में यह प्रश्न पूछ लिया गया।।
और फिर उस लीडर ने भी मुस्कुराते हुये जवाब दे दिया कि पुरानी पद्धति का पढ़ा लिखा व्यक्ति नौकरी पाने के लिये एक या दो बार इंटरव्यू देता हैं और हम लोगों को तो रोजाना दिन में पता नहीं कितनी बार इंटरव्यू देने होते हैं।।
क्योंकि जब हम प्लान शो करते हैं तो एक से लेकर एक हज़ार प्रश्न हमसे पूछ लिये जाते हैं।।
इसलिए इनका जवाब देने की तैयारी भी करनी पड़ती है।।
और रही बात किताब पढ़ने की तो जितनी किताबें मैंने पढ़ी हैं उतने में तो मैं कई बार इंजीनियर, कई बार डॉक्टर या कई बार पी0एच0डी0 कर चुका होता।।
उस लीडर ने बताया कि 40 लाख से ज्यादा वह खर्च कर चुका है किताबों के ऊपर और इस व्यापार को सिखाने वाली ट्रेनिंग में जा जाकर।।
कुंतलो वजन है उन किताबों का जो उसके घर पर रखी हुई हैं।।
उस लीडर ने बात को जारी रखते हुये कहा कि दुनिया का चाहे जो भी प्रोफेशन हो हर जगह दो तरह के लोग मिलेंगे एक रिस्क उठाने वाला और दूसरा रिस्क ना उठाने वाला और मजे की बात है कि कामयाबी को रिस्क उठाने वाले लोग ज्यादा पसंद आते हैं।
वाकई में दुनिया का कोई भी प्रोफेशन हो आपको दो तरह के लोग मिलेंगे। लेकिन एक बहुत साधारण जीवन गुजरेगा और दूसरा वो जीवन गुजरेगा जिसको दुनिया किस्मत कहती हैं लेकिन जिसकी उत्पत्ति Risk की बुनियाद पर होती है।।
मैं अपने प्रोफेशन को सलाम करता हूँ क्योंकि दुनिया के बहुत कम ऐसे प्रोफेशन हैं जहाँ आम आदमी भी बड़े बड़े ख्वाबों को पूरा करने का हौसला रखते हुये कामयाबी की हर दहलीज को पार कर सकता है और इसमें कोई दो राय नही की जब नेटवर्क व्यवसाय में एक आदमी कामयाब होता है तो उसके साथ साथ हज़ारों जिंदगियां भी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ जाती हैं।।
मुझे गर्व है कि मैं इस महान नेटवर्क व्यवसाय का एक हिस्सा हूँ।।
😊🙏
जितने भी पढ़ें लिखे
लोग है
एक ही बात कहना चाहूंगा
आप मानो या ना मानो
आनेवाला वक़्त
सिर्फ और सिर्फ
नेटवर्क मार्केटिंग का ही है
आज यदि खुशी से नहीं आए तोह
कल
मजबूरी लाएगी आपको
फैसला आपका
यदि इस सुंदर व्यवसाय के बारे में ज़्यादा जानने के इच्छुक हो तो संपर्क करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.