*Networking Business क्यो जरूरी है
आज सभी समझ जाओ वरना जिंदगी भर पछताओगे।*🔽
आज सभी समझ जाओ वरना जिंदगी भर पछताओगे।*🔽
⌚TIME = MONEY💵💰
*●एक इंसान पूरी जिंदगी में कितना काम करता है आओ जानते हैं-*
1(एक इंसान) X 10 (रोज कार्य घंटे) X 30 (दिन) X 12 ( महीने)
X 40 (साल कीजिंदगी) = 144000 घंटे ,
*एक इंसान पूरी जिंदगी मे अकेले इससे ज्यादा काम चाहकर भी नहीं सकता है*
X 40 (साल कीजिंदगी) = 144000 घंटे ,
*एक इंसान पूरी जिंदगी मे अकेले इससे ज्यादा काम चाहकर भी नहीं सकता है*
इससे फर्क नहीं पडता कि सैलरी कितनी भी हो ,चाहे वो 10 हजार हो या 50 हजार हो या 2 लाख हो,चाहे वो HCL का या IBM का Top Level का SOFTWARE ENG ही क्यो ना हो, अगर वो अकेला JOB कर रहा है; तो वो Hard Work ही कर रहा है।
*●SCIENCE और Economy का एक Survey कहता है---*
महगाई रेशियो
😎 वैज्ञानिक का नाम-- आमृतसेन
*20 वर्ष् का अन्तराल*
1920 ------ 1₹ में घर चलता था
1940 ------ 10₹ में घर चलता था
1960 ------ 100₹ में घर चलता था
1980 ------ 1000₹ में घर चलता था
2000 ------ 10000₹ में घर चलता था
2020 ------ 1 लाख ₹ चहिये ही चाहिये
आप सोच सकते है कि जो इंसान सन् 2000 में एक महीने का 10000 ₹ कमाता था तो उसका घर - परिवार सुखी से रहता था।
इसी तरह सन् 2020 तक जो इंसान महीने का 1 लाख रुपये नहीं कमायेगा वो जिंदगी जियेगा नहीं बल्कि काटेगा । इसका एक ही सैलुसन है।
*→✩ HARD WORK की सोच को बदलकर 2020 आने से पहले SMART WORK को अपना लेना ही जिंदगी की सबसे बडी उपलब्धि है।*
अब देखते हैं कि Smart Work किसे कहते हैं,जो BUSINESSMAN और Net worker करते हैं -
पूरी दुनिया में सबके पास बराबर 24 घंटे है , आइये जानते है कि नौकरी वाले और बिजनेसमैन/ नेटवर्कर अपने काम करने वाले 10 घंटे कैसे इस्तेमाल करते है -
*नौकरी वाला-*
10+10+10+10+10+10 = 60 घंटे हफ्ता X 4 = 240 घंटे
240 घंटे X 6 =1440 घंटे 6 महीने अकेले काम करने पर,
*बिजनेसमैन/ नेटवर्कर-*
10 X 10 X 10 X 10 X 10...................
10 X (6बार) हर महीने सिर्फ 10 लोगों की टीम बनाने पर
1X10=10
10X10=100
100X10= 1000
1000X10=10000
10000X10=100000
100000X10=1000000
10 लाख घंटे 6 महीने तक टीम के साथ काम करने पर,
और अगर टीम मैं सिर्फ और सिर्फ 1000 ही लोग हो तो
1000 ( लोग) X 10 (घंटे) X 15 ( दिन)= 150000 घंटे
यानि कि जो काम *एक पढा लिखा इंसान पूरी जिंदगी में कर पाता है*
वही काम *एक कम पढा लिखा या अनपढ भी, और पढे लिखे इंसान* भी सिर्फ और सिर्फ
*1000* लोगों की टीम बनाकर 365 दिन में कर लेता हैं तो पूरी जिंदगी का पैसा *365*दिन में भी कमाया जा सकता है।
सिर्फ इसी ताकत की वजह से बहुत सारे कम पढे लिखे लोग भी *कम समय में करोडपती* बन जाते हैं,और बहुत सारे नौकरी की मानसिकता वाले 95% बहुत समझदार और पढे लिखे लोग इस बात को पचा नहीं पाते और जो यकीन नहीं करते,और वहीं के वहीं रह जाते हैं ,और जो यकीन कर लेते हैं वो *SUCCESS* हो जाते हैं और *करोडपती* बन जाते हैं। और इससे कोई फर्क नहीं पडता कि वे अनपढ है, या कम पढे लिखे है, या PHD Holder हैं।
*बदलते वक्त के साथ जो खुद को बदल लेता है*
SUCCESS ,उसके कदमों मैं. --
Kailash Chandra Ladha
9352174466
SUCCESS ,उसके कदमों मैं. --
Kailash Chandra Ladha
9352174466
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.