क्या आप चाहते है समीर वानखेड़े ..रविन्द्र पाटिल बन जाए......
.......आप बॉलीवुड माफिया की ताकत को कम मत समझिए
रविंद्र पाटील नामक एक पुलिस कांस्टेबल जो 1998 बैच का था वह ठीक उसी जगह ड्यूटी पर था जहां सलमान खान की लैंड क्रूजर ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था
अदालत में उसकी गवाही हुई और उसने अदालत में गवाही दिया और उसी के बयान के आधार पर सलमान खान को 5 साल की सजा हुई
उसके बाद उसे अदालत में बयान बदलने के लिए बहुत मजबूर किया गया
उसके उसके बहुत धमकियां दी गई और उसके ऊपर 20 से ज्यादा क्रिमिनल केस लगा दिए गए और उन्हीं केस के आधार पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया
फिर वह मानसिक तनाव में भीख मांगने को मजबूर हुआ और एक दिन वह गायब हो गया और फिर एक सरकारी टीवी हॉस्पिटल के बिस्तर पर मिला जहां महीनों तक तड़प तड़प कर अंत में उसने दम तोड़ दिया।।
एक फर्जी बयान बाला तो सामने आ ही गया है... समीर पर रोज फर्जी आरोप लग रहे है...ओर फर्जी केस तैयार कराया जा रहा...वो तो सुरु से ईमानदार था कि उसके खिलाफ एक शिकायत या आरोप टिक नही पा रहे बर्ना अब तक वानखेड़े रविन्द्र पाटिल जैसे हालात में होते....
.
.आप कह रहे होंगे हम क्या कर सकते है...आपको रोज कम से कम 10 से 20 लोगो को इस ड्रग्स केस की ओर नशेड़ी बोलीबुड़ की हकीकत बतानी है...इन नशेड़ियों का सिर्फ बायकॉट नहीं बल्कि हर उस प्रोडक्ट का बायकॉट करना है जिसके ये ब्रांड एम्बेसडर या विज्ञापन करते है...
.
.समीर वानखेड़े के साथ खड़े रहे....
हो सके तो एक पोस्टकार्ड
हम समीर वानखेड़े के साथ है
लिख कर रजिस्ट्रार सुप्रीम कोर्ट को भेज दीजिये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.