यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 26 सितंबर 2022

अंग्रेज चले गए अमेजन घुस गई!

*अंग्रेज चले गए अमेजन घुस गई!?* 

आधुनिक जमाने की *सुरसा अमेजन* खा जायेगी सभी स्वदेशी कंपनियां! 

इसके साथ ही आपके घर के भीतर आप जो भी बात करेंगे, बिना इंटरनेट के पहुंच जाएगी, अमेरिका! 

*जेफ बेजोस का खतरनाक प्लान* भारत समेत दुनिया के सभी देशों को अपने अंडर करने का विदेशी चक्रव्यूह है अमेजन प्राइम, अमेजन वेब सर्विस AWS जो खत्म कर देगा तमाम स्थानीय स्वदेशी कंपनियां! 

इसके अलावा *अमेजन ने कर लिया दुनिया के मीडिया पर भी अपना कब्जा!* आधुनिक *दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है अमेजन*... इतना तय है अगर कुछ नहीं किया गया तो *अंग्रेजों और मुगलों का राज भूल जायेंगे... जब अमेजन राज करेगा*... 

40% कब्जा ही चुका है, बाकी हर फेस्टिवल सीजन पर होता जायेगा...  *अबहुं चेत गंवार* पहले से समझदार, जागरूक लोगों को शिव नमन, *बाकियों से अनुरोध आज से शुरू कर दें बॉयकॉट!*

क्योंकि ये विदेशी, विधर्मी सामान का बॉयकॉट ही है जिसने छोटे से द्वीप जापान को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाया अपने देश का अपने व्यापारी का महंगा खरीदते है जापानी पर विदेशी सस्ता नहीं!

*क्या आप चाहते हैं फिर गुलाम बनना, और सस्ते के चक्कर में, मुफ्त के चक्कर में, अपने ही स्थानीय व्यापारियों समेत अपने राष्ट्र धर्म से गद्दारी करना*... 

सस्ता पड़ेगा महंगा... *अब तो जागो मूढमति* खुजली वाली बीमारी एक नहीं, हर शाख पर उल्लू बैठा है, कलियुग में जानकारी ही बचाव है, संगठन ही शक्ति! 

*इसलिए मिलकर जवाब दो, विदेशी, विधर्मी सामान, कंपनी का पूर्ण बहिष्कार है कलियुग का मूल मंत्र, बाकी सब बकवास!*😳

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya