जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
सोमवार, 19 अगस्त 2024
श्रावणी उपाकर्म विशेष
शनिवार, 17 अगस्त 2024
संदिग्ध पर्व (#रक्षाबंधन) शंका समाधान _ रक्षा बन्धन का शास्त्रीय निर्णय 👉
रविवार, 11 अगस्त 2024
आजकल सोशल मीडिया पर और कुछ मित्रों के मन में एक बात जोरों से चल रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की ऐसी दुर्दशा हो रही है तो इसमें मोदी जी क्या कर रहे हैं...!*
सोमवार, 5 अगस्त 2024
पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे बच्चों से अश्लील reels बनवाना जरूरी है क्या ?
सोशल मीडिया ने समाज मे कितना जहर घोल रखा है की इस बात का अंदाजा इसी से चल रहा है की मात्र 10 वर्ष के बच्चे - बच्चिया अब गंदे वीडियो के गानों पर रील बना रहे हैं....!!
और आश्चर्य तो तब अजीब हो जाता है की सामने से उसके ही माँ बाप उसका तारीफ करने लगे हैं....!!
मात्र 10 साल से कम उम्र की बच्चे बच्चिया एकदम से कम कपड़े पहने हुवे भोजपुरी गाने पर रील बना रहे हैँ और उनके ही माता पिता उसके वीडियो को शूट कर रहे थे....!!
भोजपुरी गाने तो पहले से ही बदनाम हैं और इसके बोल इतने गंदे होते हैं की क्या बताऊं.... शायद ही अभी के कोई ऐसे गाने हैं जिसे आप अपने माँ बहन या परिवार के साथ देख या सुन पायें....!!
रील बनाने के चक्कर मे लोग ये भूल जा रहे हैँ की ये मेरा भाई है और ये बहन है। ये मेरा बेटा है ये मेरी मां है।... दोनों मिल कर भोजपुरी गाने के तर्ज पर पति पत्नी का रोल कर रहे हैँ और ड्रेस मेकप के ऊपर गंदे-गंदे इसारे करके दिखा रहे हैँ....!!
विचार करें और अपने बच्चे को संस्कार दें...!!
रील बनाना कोई गलत मैं नही मानता... अवश्य बनाये मगर उसमे भी मर्यादा होती हैं उनके ऊपर बनायें...!!
इस विषय पर आप सब क्या कहना चाहेंगे... कुछ लिखिए ताकि कुछ और लोगों को इस परिस्थिति से निकलने मे सहायता मिल पाये...!!
भारतीय इतिहास की कुछ दुर्लभ तस्वीरें :
भारतीय इतिहास की कुछ दुर्लभ तस्वीरें :
- मिस वर्ल्ड 1994 की विजेता ऐश्वर्या राय।
2. पोस्टर गर्ल के रूप में ज़ीनत अमान द्वारा एयर इंडिया का विज्ञापन।
3. पीएम नरेंद्र मोदी।
4. महारानी गायत्री देवी, वोग पत्रिका द्वारा सभी समय की सबसे सुंदर भारतीय महिला।
5. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता।
6. टाटा एयरलाइंस (अब एयर इंडिया) की पहली उड़ान।
7. लाल बहादुर शास्त्री फ्लाइट में रहने के दौरान और यहां तक कि एक पोट्रेट पेंटिंग के लिए भी काम करते हुए ऑफिस का काम करते थे।
8. 1976 में आपातकाल के दौरान दिल्ली में नसबंदी क्लिनिक।
9. पाकिस्तान भारत विभाजन 1947।
10. अनिश्चित भविष्य केबारे में सोचता, एक युवा शरणार्थी पुराने किले (शरणार्थी शिविर में तब्दील) के बुर्ज पर बैठा हुआ ।
11. 1991 में, मोदी जी, आडवाणी को गांधीनगर से नामांकन दाखिल करने में मदद करते हुए और अमित शाह पीछे से खड़े हो कर ये सब देखते हुए ।
12. लंच ब्रेक के दौरान भारत की पहली कैबिनेट ...
13. गांधी जी की एक दुर्लभ तस्वीर अपने वजन की जांच करते हुए ।
14. डॉ। राजेंद्र प्रसाद, 26 जनवरी 1950 को पहली बार राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति।
15. माता वैष्णो देवी, जम्मू की पवित्र गुफा में इंदिरा गांधी।
16. डॉ। विक्रम साराभाई के साथ युवा डॉ। कलाम।
17. 1974 में तत्कालीन छात्र नेता नीतीश कुमार के साथ जेपी।
18. 15 में से 11 महिलाएं जिन्होंने संविधान सभा के सदस्यों के रूप में भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में मदद की।
19. वर्ष 1978 में मोरारजी देसाई ने उच्च मूल्यवर्ग के नोटों पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। के नोट रु। 1000, 5,000 और 10,000।
20. भारत का पहला रॉकेट एक साइकिल पर ले जाया जा रहा है।
21. गांधी जी के अंतिम संस्कार को देखने के लिए एक व्यक्ति बिजली/टेलीफोन के खंभे पर चढ़ गया।
22. लाल बहादुर शास्त्री ने यह कार ऋण पर खरीदी थी, आप इसे दिल्ली में उनके स्मारक पर देख सकते हैं।
23. राजेश खन्ना ने सोनिया गांधी को नई दिल्ली से अपना वोट डालने में मदद की, जहां वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे।
24. अंडमान सेलुलर जेल में वी डी सावरकर का कक्ष और कमरा।
25. रुपये का मुद्रा नोट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बैंक ऑफ इंडिपेंडेंस द्वारा जारी किए गए 1,00,000।
26. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रपति भवन में ।
27. 1953 में, दिल्ली में प्रधानमंत्री की XI और राष्ट्रपति की XI टीमों के बीच एक क्रिकेट मैच हुआ था। पं नेहरू को अपने मौके का इंतजार था।
28. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर काम करते हुए बाल ठाकरे, पीछे आप धीरू भाई अम्बानी भी देख सकते हैं।
29. आईआईटी कानपुर में नारायण मूर्ति, 1969।
30. रवींद्रनाथ टैगोर का स्वागत हेलेन केलर द्वारा किया जाता है।
धन्यवाद।
चन्द औरतों की इन हरकतों के कारण हो रहे समस्त नारी जाति के अपमान को रोकने के लिए भी कोई नारी संरक्षण संस्था मुहिम छेड़ेगी..
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चल रही इन reels को देखकर अहसास हो रहा है कि आखिर क्यों हमारे बजुर्गों ने औरत को पर्दे में रखा था....
अरे ये माँस के लोथड़े हैं जो पुरुषों को कम और स्त्री को थोड़े ज्यादा दे दिए गए हैं।
नीचता कि इतनी हद कि तुम चंद likes और views पाने के लिए कभी वक्षस्थलों और नितंबों को हिला रही हो तो कभी जांघों को खोलकर अपने जननांग की तरफ भद्दा इशारा कर रही हो....
तुम्हारी इन reels को देखकर कुछ युवा उन reels को तुम्हारे व्यक्तित्व के साथ जोड़ कर देखने लगते हैं जिसके चलते कई बार तुम्हारे साथ दुराचार हो जाता है ।
और फिर किसी टेलीविजन चैनल पर उस मुद्दे पर चर्चा में कुछ तथाकथित नारी संरक्षण संस्थाएं समस्त पुरुष जाति की मानसिकता और चरित्र को लेकर उल जलूल शब्दावली का इस्तेमाल करती हैं तो यकीन मानिए हम अपनी ही लाड़ी और बेटी के सामने खुद को उस गुनाह के लिए शर्मिंदा महसूस करते हैं जो हमने किया ही नहीं......
चलो ठीक है...आपने कैसे कपड़े पहनने हैं हमें इससे कोई वास्ता नहीं लेकिन अमार्धनग्न वस्त्र आप अपने वक्षस्थलों और नितंबों को हिला-हिला कर reels डालोगे तो हमें आपत्ति है क्योंकि यदा-कदा हमारा फोन हमारे बच्चों के पास भी होता है और आपकी इन कामुक reels से उनके दिमाग पर नकरात्मक प्रभाव पड़ सकता है .....
मुझे उम्मीद नहीं है कि चन्द औरतों की इन हरकतों के कारण हो रहे समस्त नारी जाति के अपमान को रोकने के लिए भी कोई नारी संरक्षण संस्था मुहिम छेड़ेगी..
जाकूँ तो नन्द कौ पूत लगौ है
खोयी हुई,या गायब की हुई इतिहास की एक झलक
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ▼ 2024 (340)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)