जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
गुरुवार, 26 मार्च 2020
देश जल्द ही अपने नए मास्टर.. चीन के गुलाम हो जाएंगे
बुधवार, 25 मार्च 2020
यदि आपका कोई परिवारजन कोरोना से पॉजिटिव आता है तो उसे प्रशासन उठा कर ले जाएगा।
अत्यंत कड़ी चेतावनी भरा संदेश
यदि आपका कोई परिवारजन कोरोना से पॉजिटिव आता है तो उसे प्रशासन उठा कर ले जाएगा।
उसे अलग थलग कर देगा। उससे आपको या किसी को भी मिल ने नहीं दिया जाएगा। आप उसकी देखभाल करने का हक भी खो देंगे।
अगर वो ठीक हो गया तो अच्छी बात! लेकिन यदि ठीक नहीं हुआ तो आप उसे जीवन में कभी देख नहीं पाएंगे। यहां तक कि आपको उसके अंतिम संस्कार का मौका भी नहीं दिया जाएगा।
आपको सिर्फ सूचित कर दिया जाएगा कि आपका अपना मर चुका है। प्रशासन खुद उसका क्रियाकर्म कर के आपको सूचित कर देगा। क्या आप चाहते हैं कि आपके अपनों के साथ ऐसा हो????????
यदि हां तो फिर खुल कर भीड़ जमाएं,गली में क्रिकेट/फुटबॉल या अन्य सामूहिक गेम बच्चो को खेलने देवे,सरकार के सराहनीय एवं मजबूत क़दमों की धज्जियां बीखेरिए जैसे की २२ तारीख को शाम मे कुछ मूर्खों ने की।
और यदि आप ऐसा नहीं चाहते तो भीड़ में ना जाएं सरकार के निर्देशों का पालन करें। अपने एवं अपने परिवारजनों के बहुमूल्य जीवन की रक्षा खुद करें।
अपना कर्तव्य निभाएं। अपनी जान बचाए।
घर पर रहें।जीवित रहे। खुश रहें।
कड़े शब्दों के लिये माफी🙏 लेकिन यही वास्तविकता है
घर मे रहे सुरक्षित रहें
सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद🙏🙏🙏
https://sanwariyaa.blogspot.com
www.sanwariya.org
21 दिन लॉकडाउन, पर घबराएं नहीं / राशन, सब्जी, दूध की दुकानें खुली रहेंगी: 14 अप्रैल तक क्या खुला, क्या बंद, देखें पूरी लिस्ट
https://sanwariyaa.blogspot.com
शुक्रवार, 20 मार्च 2020
कोरोना ने इंसान का असली रूप दिखा दिया #corona
कोरोना महामारी अथवा साज़िश (विस्तृत रिपोर्ट) सारा खेल समझे
गुरुवार, 19 मार्च 2020
कोरोना ने इंसान का असली रूप दिखा दिया #corona
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
घर में सैनिटाइज़र बनाना बेहद आसान है
ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप सही तरीके से हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं, तो ये आपको तमाम बीमारियों और त्वचा रोगों से बचाता है। जब भी आप घर से बाहर हों, तो कुछ भी खाने या मुंह को छूने से पहले अपने हथेली के बीच के हिस्से में इस होममेड नैचुरल सैनिटाइजर को 2 बार स्प्रे करें। अब अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें, ताकि हथेली के बैक्टीरिया साफ हो जाएं। इसके बाद हथेली के पिछले हिस्सों को रगड़ें, ताकि पूरा हाथ साफ हो जाए। जरूरत हो तो आप 1-2 स्प्रे और कर सकते हैं। घर पर बनाए हैंड सैनिटाइजर के फायदे घर पर बनाए हैंड सैनिटाइजर के फायदे बाजार में मिलने वाले हैंड सैनिटाइजर में कुछ ऐसे केमिकल्स होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं माने जाते हैं। कई वैज्ञानिक रिसर्च करके इस बारे में बता चुके हैं कि केमिकलयुक्त सैनिटाइजर के ज्यादा प्रयोग से त्वचा के कैंसर का खतरा बढ़ता है। घर पर बना ये सैनिटाइजर पूरी तरह नैचुरल और सुरक्षित होता है, क्योंकि इसे बनाने के लिए सिर्फ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है।
जेल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका
- एलो वेरा जेल
- टी ट्री ऑइल- 3 बूंद
- लेवेंडर ऑइल - 4 बूंद
- स्क्वीज बॉटल
- सबसे पहले एक स्क्वीज बॉटल में एलो वेरा जेल डालें। बॉटल को पूरा ऊपर तक न भरें।
- अगर एलो वेरा जेल बेहद गाढा है तो फिर आप उसमें रोज वॉटर मिला सकती हैं।
- उसके बाद इसमें 5 बूंद टी ट्री ऑइल की मिलाएं। (यह बैक्टीरिया और वायरस का खात्मा करने के लिये बेस्ट है)
- अब इसमें 6-7 बूंद लेवेंडर ऑइल मिक्स करें।
- बॉटल को बंद करें और अच्छी तरह से शेक कर लें, जिससे सारी चीजें मिक्स हो जाएं।
उपयोग करने के फायदे-
ये हर्बल हैंड सैनिटाइजर बिना हल्कोहल और कैमिकल के तैयार किया जा सकता है। जिसमें टी ट्री ऑइल की प्रॉपर्टीज हाथों के जर्म्स का खात्मा करेगी। यही नहीं इसे लगाने से हाथ भी बिल्कुल ड्राई नहीं होंगे।
लीजिये आपका होममेड हैंड सैनिटाइजर बन कर तैयार है। आप इसे आराम से अपनी पॉकेट में या पर्स में कैरी कर सकती हैं। यह हाथों पर बेहद सॉफ्ट है और खुशबूदार है।
बचे हुए साबुनों से बनाएं ‘Hand Wash’
बचे हुए साबुनों से बनाएं ‘Hand Wash’
- 6 से 7 साबुन के छोटे-छोटे बचे हुए तुकड़े
- 5 बड़ा चम्मच डिटॉल या सैवलॉन
- 1 नींबू का रस
- 1 कप पानी
- अगर आप पहले बार हैंड वॉश बना रही हैं तो आपको सबसे पहले साबुन के छोटे-छोटे टुकड़ों को इक्ट्ठा करना चाहिए। इसके बाद उन्हें कद्दूकस करना चाहिए आप चाहें तो उसे ग्राइंडर में महीन पीस सकती हैं।
- साबुन के पाउडर में पानी मिला कर उसे एक बार फिर से ग्राइंडर में पीस लें। ध्यान रखें। पानी की मात्रा इतनी होनी चाहिए कि हैंड वॉश ज्यादा पतला या गाढ़ा न हो।
- इसके बाद इसमें डिटॉल और नीबूं का रस डाल कर इसमें अच्छे से मिलाएं और फिर इस मिश्रण को एक ऐसी बॉटल में भरें जिसे दबाने पर यह मिश्रण थोड़ी सी मात्रा में बाहर निकल सके।
- अगर आप इसमें सुगंध चाहती हैं तो अपनी पसंद के किसी भी एरोमा ऑयल को भी इसमें मिक्स कर सकती हैं।
- अगर आपको लगता हैं कि आपका हैंड वॉश आपके हाथों को ज्यादा ड्राए न करें इसके लिए आपको या तो ग्लीसरीनयुक्त साबुन का पाउडर बनाना चाहिए या फिर हैंड वॉश में ही थोड़ी सी ग्लीसरीन मिला देनी चाहिए।
- इन सभी के साथ आपको सबसे आखिर में हैंड वॉश में सैनेटाइजर मिलाना चाहिए।
हैंड सैनिटाइजर घर पर ही बनाया जा सकता है
घर पर ही बनाया जा सकता है खुशबूदार हैंड सैनिटाइजर
माइल्ड हैंड सैनिटाइजर
यह हर्बल हैंड सैनिटाइजर जेल आपकी स्किन के लिए सेफ है। खासतौर पर बच्चों की कोमल त्वचा के लिए यह सैनिटाइजर बहुत ही अच्छा है। इसे यूज करने से हाथों की त्वचा ड्राय नहीं होती बल्कि इससे त्वचा को नरिशमेंट मिलता है। आपको इसमें एलोवेरा मिलाना चाहिए।- 1/4 कप एलोवेरा जैल
- 20 ड्रॉप्स जर्म डिस्ट्रॉयर एसेंशियल ऑयल
इन दोनों ही इंग्रीडियंट्स को अच्छे से मिलाएं और एक रीयूजेबल सिलिकॉन ट्यूब में इसे स्टोर करके रखें। इसका इस्तेमाल तब करें जब आपको लगे कि आपके हाथ गंदे हैं।
स्ट्रॉन्ग हैंड सेनिटाइजर
यह बाजार में मिलने वाले सैनिटाइजर की तरह ही होता है। इसे आप कमर्शियल वर्जन ही कह सकते हैं मगर, इसमें ट्रिक्लोसन तत्व नहीं मिला होता है। इसलिए यह आपके हाथो के लिए सेफ होता है। अगर आप बहुत ज्यादा डस्ट वाले एरिया में रहती हैं या फिर काम करती हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए।सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच रबिंग एल्कॉहल
- 1/2 छोटा चम्मच वेजिटेबल ग्लीसरीन
- ¼ कप एलोवेरा जैल
- 10 ड्रॉप्स दालचीनी एसेंशियल ऑयल
- 10 ड्रॉप्स टी-ट्री एसेंशियल ऑयल
- डिसटिल वॉटर
इस सैनिटाइजर को बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जैल में ग्लीसरीन और एल्कॉहल मिलाएं। इसके बाद इसमें दालचीनी एसेंशियल ऑयल मिलाएं। टी ट्री ऑयल में वैसे तो अपनी खुशबू होती ही है लेकिन अगर आप इसे और खुशबूदार बनाना चाहते हैं तो इसमें लेमनग्रास, ऑरेंज, लेवेंटर और पिपरमिंट में से किसी भी एक एसेंशियल ऑयल की बूंदें मिश्रण में डालें। इसके बाद आखिरी में डिसटिल वॉटर मिला कर इसे पंप वाली बॉटल में भरें। जहां एक तरफ अल्कोहल और टी ट्री ऑयल के मिश्रण के कारण इस सेनिटाइजर के इस्तेमाल से हाथ के सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। वहीं इसमें मिले एलोवेरा जैल से हथेलियां मुलायम हो जाती हैं।एक बार इसे घर पर बना लेने के बाद आप कभी भी बाज़ार से सैनेटाइजर नहीं खरीदेंगें।
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ▼ 2024 (356)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)