ये है बाबा रामदेव जी के बड़े भाई के परिवार की सिर्फ कुछ महिने पुरानी तस्वीर देख सकते हैँ आज भी वो उसी स्थिति मे जहाँ पहले थे
अब उनके लिये जो कहते हैँ बाबा रामदेव ठग है
पिछले दिनों खबर आयी कि मुकेश अम्बानी अपने 5000 करोड़ के घर में शिफ्ट नही हो रहे कुछ वास्तु दोष रह गया है शायद कमबख्त 5000 करोड़ रुपया खर्च के भी दोष रह गया 27 मंजिला घर बनवाया है
अब उनके लिये जो कहते हैँ बाबा रामदेव ठग है
पिछले दिनों खबर आयी कि मुकेश अम्बानी अपने 5000 करोड़ के घर में शिफ्ट नही हो रहे कुछ वास्तु दोष रह गया है शायद कमबख्त 5000 करोड़ रुपया खर्च के भी दोष रह गया 27 मंजिला घर बनवाया है
6 लोगों के रहने के लिए 168 कारें खड़ी हो सकती हैं 8 मंजिलें तो पार्किंग के लिए है कई सारे Swimming Pool
है Helipad है ऐसे लोगों को हमारे यहाँ धन पशु कहा जाता है एक और धन पशु है दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नेता कँवर सिंह तंवर हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की शादी की सुनते है की 10 दिन तक समारोह चला 18000
मेहमान थे लड़की वालों ने अपने रिश्तेदारों को BMW दे के विदा किया दामाद को हेलिकोप्टर दिया दहेज़ मे
लड़के की हजामत बनाने वाले नाइ को ही ढाई लाख का गिफ्ट दिया सुनते है की 100 करोड़ से ज्यादा खर्च हो गया एक शादी मे पूरी दुनिया मे इस शादी के चर्चे रहे RECEPTION मे सोनिया गांधी शाहरूख खान और ऐश्वर्य राय जैसी हस्तियाँ पहुंची थी रईस लोग आहें भर रहे थे काश हम भी अपनी बिटिया ऐसे ही ब्याह पाते
है Helipad है ऐसे लोगों को हमारे यहाँ धन पशु कहा जाता है एक और धन पशु है दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नेता कँवर सिंह तंवर हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की शादी की सुनते है की 10 दिन तक समारोह चला 18000
मेहमान थे लड़की वालों ने अपने रिश्तेदारों को BMW दे के विदा किया दामाद को हेलिकोप्टर दिया दहेज़ मे
लड़के की हजामत बनाने वाले नाइ को ही ढाई लाख का गिफ्ट दिया सुनते है की 100 करोड़ से ज्यादा खर्च हो गया एक शादी मे पूरी दुनिया मे इस शादी के चर्चे रहे RECEPTION मे सोनिया गांधी शाहरूख खान और ऐश्वर्य राय जैसी हस्तियाँ पहुंची थी रईस लोग आहें भर रहे थे काश हम भी अपनी बिटिया ऐसे ही ब्याह पाते
इन ख़बरों को पढ़ के याद आया सोने की चिड़िया है हिन्दुस्तान पिछले दिनो अपने दिग्गी राजा यांनी किमध्य प्रदेश की राघो गढ़ रियासत के राजा अपने दिग्विजय सिंह जी फरमा रहे थे की A , B , C , तीन टीमें थी RSS की , सो एक , यानी राम देव को तो कुचल दिया और बाकी को देख लेंगे और ये तो वो हमेशा से बोलते आये हैं की बाबा नहीं ठग है चोर है बिजनेस करता है हाथ पैर बाँध के नदीमें फेंक देना चाहिए और न जाने क्या क्या . इसके अलावा हमारा मीडिया भी अक्सर उनसे ये पूछता है हाय इतनी सारी दौलत इतनाआआआआआ सारा रुपया है आपके पास इतनी सारी दवाईयाँ बेचते हैं आप इतने बड़े बिजनेस मैन है , बड़ी गाडी में चलते हैं चार्टर प्लेन में उड़ते हैं वगैरा वगैरा अब इतने दौलत मंद आदमी इतने बड़े रईस से ईर्ष्या होना तो स्वाभाविक है अब चूँकि मैं पातंजलि योग पीठ से जुड़ा हूँ वहाँ महीनों रहा हूँ वहाँ की एक एक चीज़ को गौर से बड़े नज़दीक से देखा है एक बात तो मैं भी मानता हूँ बाबा है वाकई रईस इसमें कोई शक नहीं लोग कहते हैं की आज से मात्र 18 साल पहले बाबा हरिद्वार की गलियों में साइकिल पे चलता था बात सही है सुनते हैं की एक बार बाबा ने एक पंसारी से हज़ार रु की जड़ी बूटिया उधार मांगी थी और उसने मना कर दिया था वही बाबा आज 1100 करोड़ का मालिक हो गया फ़कीर था रईस हो गया बड़े नज़दीक से देखा है मैंने
बाबा को मीडिया को रईस दिखता होगा बाबा पर आज भी सचमुच फ़कीर है वो अलग बात है की बाबा ने मात्र 5-7 सालों में एक साम्राज्य खड़ा कर दिया है पर किसके लिए एक किस्सा सुनाता हूँ देश के एक TOP BOXING COACH अपने 30 स्टुडेंट्स को ले कर पतंजलि आना चाहते थे योग सीखने 6 दिन का शिविर लगाना चाहते थे उन्होंने मुझसे संपर्क किया वो पूछने लगे क्या खर्च आएगा मैंने कहा कुछ ख़ास नहीं 3 दिन यहाँ धर्मशाला में फ्री में रहने को मिलेगा बाकी तीन दिन का 50 रु के हिसाब से एक Bed का दे देना और बाकी भोजन पानी तो फ्री मिलता ही है तीनों समय सो उन्होंने हाँ भर दी मैं इस सम्बन्ध में आचार्य बाल कृष्ण जी से मिला पूरी बात बतायी वो बोले क्या बात करते हो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी धर्मशाला में रुकेंगे नहीं Residential Blocks में AC Rooms में रुकवाओ खिलाड़ी हैं इसलिए अलग से भोजन की विशेष व्यस्था करवाओ दूध घी मक्खन पनीर फल फ्रूट हर चीज़ की व्यस्था करो लाने के लिए स्टेशन पे बस भेजो वो तीस खिलाड़ी 7 दिन वहाँ योग पीठ में रुके योगसीखा सबके Medical Chekup हुए एकदम फ्री आज योग पीठ में सैकड़ों हज़ारों लोग पूरे देश से आते है योग सीखने और इलाज कराने धर्मशाला है वहाँ 3 दिन तक फ्री रुकने की व्यस्था इसके बाद 50 रु Bed (ठलुए मुफ्त खोरों को रोकने के लिए) दिन रात फ्री लंगर चलता है इतना बड़ा आयुर्वेदिक
अस्पताल है फ्री सेवा जो लोग धर्मशाला में नहीं रुकना चाहते उनके लिए 150 से ले के 400 रु Bed तक की Cooler और AC रूम में सुविधा इसके अलावा जो दवाईयाँ वहाँ आश्रम में मिलतीं हैं उनकी कीमत बाज़ार में बिकने वाली अन्य ब्रांड्स से 75 % तक कम हैं यानी बेहद सस्ती इसके अलावा बाबा के सैकड़ों सेवा प्रकल्प चल रहे हैं कितने ही गुरुकुल आज बाबा के अनुदान और मदद से चल रहे हैं लाखों योग कक्षाएं पूरे देश में फ्री चल रही है
आज बाबा ने योग को घर घर पहुंचा दिया है परन्तु सारी संपत्ति ट्रस्ट की है जिसमे बाबा के अलावा उनके परिवार का एक भी सदस्य नहीं है उनके परिवार का एक भी कोई बैंक खाता नहीं है उनके एक भाई वही हरिद्वार में काम देखते हैं और वेतन पाते हैं एक बड़े भाई गाँव में खेती करते हैं सुनते हैं की पुट्टपर्ति में साईं बाबा के निजी कक्ष से 7 करोड़ रुपया और 35 किलो सोना मिला था बाबा के निजीकक्ष में गया हूँ मैं वहाँ 7 रु नहीं मिलेंगे चटाई बिछा के सोते हैं जमीन पे NON AC रूम में दो जोड़ी कपडे है खुद धोते हैं उबली हुई सब्जी और एक गिलास दूध यही भोजन है बाबा कहते हैं मेरा क्या है सब आपका है आपके लिए है आपके पैसे से बना है बाबा कौ कौन सी बिटिया ब्याहनी है जिसके 18000 बारातियों को पकवान खिलाने हैं दहेज़ में BMW
देनी हैअलबत्ता उन मुक्केबाज लड़कियों को देख के बोले ये मेरी बेटियाँ हैं इन्हें ओलम्पिक के लिए तैयार करो कोई चिंता मत करना मैं हूँ ना एक फ़कीर ने हम आम हिन्दुस्तानियों के लिए इतना कुछ बना दिया योग सिखा दिया पर मीडिया और नेता मुकेश अम्बानी और कँवर सिंह तंवर सारीखों का गुणगान करते है तलवे चाटते हैं बाबा को ठग और चोर बताते हैं ऐसे हैं हमारे परम पूजनीय स्वमी रामदेव जी जो देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं आज इसलिए हम स्वामी जी के साथ हैं-भारत स्वाभिमान के एक सदस्य के शब्दोँ मेँ
बाबा को मीडिया को रईस दिखता होगा बाबा पर आज भी सचमुच फ़कीर है वो अलग बात है की बाबा ने मात्र 5-7 सालों में एक साम्राज्य खड़ा कर दिया है पर किसके लिए एक किस्सा सुनाता हूँ देश के एक TOP BOXING COACH अपने 30 स्टुडेंट्स को ले कर पतंजलि आना चाहते थे योग सीखने 6 दिन का शिविर लगाना चाहते थे उन्होंने मुझसे संपर्क किया वो पूछने लगे क्या खर्च आएगा मैंने कहा कुछ ख़ास नहीं 3 दिन यहाँ धर्मशाला में फ्री में रहने को मिलेगा बाकी तीन दिन का 50 रु के हिसाब से एक Bed का दे देना और बाकी भोजन पानी तो फ्री मिलता ही है तीनों समय सो उन्होंने हाँ भर दी मैं इस सम्बन्ध में आचार्य बाल कृष्ण जी से मिला पूरी बात बतायी वो बोले क्या बात करते हो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी धर्मशाला में रुकेंगे नहीं Residential Blocks में AC Rooms में रुकवाओ खिलाड़ी हैं इसलिए अलग से भोजन की विशेष व्यस्था करवाओ दूध घी मक्खन पनीर फल फ्रूट हर चीज़ की व्यस्था करो लाने के लिए स्टेशन पे बस भेजो वो तीस खिलाड़ी 7 दिन वहाँ योग पीठ में रुके योगसीखा सबके Medical Chekup हुए एकदम फ्री आज योग पीठ में सैकड़ों हज़ारों लोग पूरे देश से आते है योग सीखने और इलाज कराने धर्मशाला है वहाँ 3 दिन तक फ्री रुकने की व्यस्था इसके बाद 50 रु Bed (ठलुए मुफ्त खोरों को रोकने के लिए) दिन रात फ्री लंगर चलता है इतना बड़ा आयुर्वेदिक
अस्पताल है फ्री सेवा जो लोग धर्मशाला में नहीं रुकना चाहते उनके लिए 150 से ले के 400 रु Bed तक की Cooler और AC रूम में सुविधा इसके अलावा जो दवाईयाँ वहाँ आश्रम में मिलतीं हैं उनकी कीमत बाज़ार में बिकने वाली अन्य ब्रांड्स से 75 % तक कम हैं यानी बेहद सस्ती इसके अलावा बाबा के सैकड़ों सेवा प्रकल्प चल रहे हैं कितने ही गुरुकुल आज बाबा के अनुदान और मदद से चल रहे हैं लाखों योग कक्षाएं पूरे देश में फ्री चल रही है
आज बाबा ने योग को घर घर पहुंचा दिया है परन्तु सारी संपत्ति ट्रस्ट की है जिसमे बाबा के अलावा उनके परिवार का एक भी सदस्य नहीं है उनके परिवार का एक भी कोई बैंक खाता नहीं है उनके एक भाई वही हरिद्वार में काम देखते हैं और वेतन पाते हैं एक बड़े भाई गाँव में खेती करते हैं सुनते हैं की पुट्टपर्ति में साईं बाबा के निजी कक्ष से 7 करोड़ रुपया और 35 किलो सोना मिला था बाबा के निजीकक्ष में गया हूँ मैं वहाँ 7 रु नहीं मिलेंगे चटाई बिछा के सोते हैं जमीन पे NON AC रूम में दो जोड़ी कपडे है खुद धोते हैं उबली हुई सब्जी और एक गिलास दूध यही भोजन है बाबा कहते हैं मेरा क्या है सब आपका है आपके लिए है आपके पैसे से बना है बाबा कौ कौन सी बिटिया ब्याहनी है जिसके 18000 बारातियों को पकवान खिलाने हैं दहेज़ में BMW
देनी हैअलबत्ता उन मुक्केबाज लड़कियों को देख के बोले ये मेरी बेटियाँ हैं इन्हें ओलम्पिक के लिए तैयार करो कोई चिंता मत करना मैं हूँ ना एक फ़कीर ने हम आम हिन्दुस्तानियों के लिए इतना कुछ बना दिया योग सिखा दिया पर मीडिया और नेता मुकेश अम्बानी और कँवर सिंह तंवर सारीखों का गुणगान करते है तलवे चाटते हैं बाबा को ठग और चोर बताते हैं ऐसे हैं हमारे परम पूजनीय स्वमी रामदेव जी जो देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं आज इसलिए हम स्वामी जी के साथ हैं-भारत स्वाभिमान के एक सदस्य के शब्दोँ मेँ
—
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.