यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 19 अक्टूबर 2016

वशीकरण, भूल कर भी मिसयूज न करें

तीन इलायची के इस सरल उपाय से होता है वशीकरण, भूल कर भी मिसयूज न करें

अगर आप किसी को चाहते हैं लेकिन उसका आपके प्रति प्यार कम हो गया है तो यह उपाय खास आपके लिए ही है। यह एक छोटा सा तांत्रिक टोटका है जिसे करते ही असर दिखता है।

इसके लिए आप भगवान् श्रीकृष्ण के मंत्र ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए तीन इलायचियां लें। इन इलायाचियों को अपने शरीर से लगाकर शुक्रवार के दिन छुपा दे। इन इलायचियों को इस तरह छिपाएं कि ये किसी को न दिखें, चाहे तो इनको रूमाल में बांधकर भी रख सकते हैं।

अब अगले दिन यानि शनिवार को एक इलायची को पीसकर उसे खिला दें जिसे आप प्यार करते हैं लेकिन वो आपको अब प्यार नहीं करता। ऐसा लगातार तीन दिन तक करने से आपको तुरंत ही असर दिखने लगेगा। लेकिन इस उपाय को कभी भी किसी पराई स्त्री/ पुरुष पर करने का प्रयास नहीं करें वरना इस टोटके का असर उल्टा होकर आपका ही नुकसान भी हो सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya