जर्मनी के एक mineralogist फ़्रीड्रिक मोह ने 1812 में हॉर्ड्नेस को मापने का एक पैमाना बनाया ।
Source:Google
इसमें 1 से 10 तक के स्केल पर चूहों के दाँतो की हार्ड्नेस 5.5 पाई गई।चूहों के दाँत तांबा और लोहा दोनो से ज़्यादा हार्ड होते हैं।
Source: [1]
चूहों के जबडे की माँसपेशियाँ प्रति वर्ग टन पर 12 टन तक का दबाव दाल सकती हैं जबकि शार्क अपने दांतों से सिर्फ़ 2 टन तक का ही दबाव डाल सकती है।[2]
Source:Google
चूहें प्लास्टिक ,लकड़ी,तार और काँच को भी चबा सकते हैं।वे काँक्रीट को भी काट सकते है।सॉफ़्ट धातु को वो चबा लेते हैं।लेकिन स्टील को काटना उनके लिए मुश्किल होता है।
फुटनोट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.