यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

काले जादू को कैसे खत्म कर सकते हैं?

 


काले जादू निवारण के उपाय

बुरी शक्ति से बचने के लिए नीचे कुछ सरल उपाय दिए गए हैं जिनको करने से आप खुद को व अपने परिवार को इस बुरी शक्ति के प्रभाव से बचा सकते हैं|

पीली सरसो और गाय का गोबर

पीली सरसों, गुग्गुल, कपूर और गाय के घी से धूप को तैयार कर लें| आपको एक गाय के गोबर से बना उपला लेना होगा और इसे जलाना होगा| साथ ही तैयार धूप को इसमें डालना होगा| इसके बाद घर के हर कोने में इसकी धूप को फैला लें| आपको इसका प्रयोग 21 दिन तक लगातार करना होगा| तभी घर से सारी नकारात्मक शक्तियां धीरे-धीरे दूर हो जाएगी|

घर का मंदिर, और चांदी की कटोरी का उपयोग

माना जाता है कि रात का भोजन करने के बाद घर में जो मंदिर है वहां पर एक चांदी की कटोरी को रख लें| इस कटोरी में आपको लौंग और कपूर को डालकर जलाना होगा| इस प्रयोग को करने से हर तरह के संकटों से आपको मुक्ति मिल जाएगी| ऐसा करने से घर में किसी भी प्रकार कि नकारात्मक शक्ति का होना प्रवेश बाधित हो जाता है|

साबुत उड़द, कोयले और काले काले कपड़े का उपयोग

जिस भी व्यक्ति पर प्रेतबाधा हो उसके लिए ये उपाय करना चाहिए| एक किलो साबुत उड़द लें और इसे सवा किलो कोयले में मिला लें| इसके बाद इसे सवा मीटर की काले कपड़े में बांधकर प्रभावित व्यक्ति के सिर से सात बार उसारें और फिर इस पोटली को नदी में बहा दें|

धतूरे के पौधे का उपयोग

सबसे आखिर में एक धतूरे के पौधे को आप जड़ से ही उखाड़ ले और इसे उलटा करके जमीन में गाढ़ दें| इस उपाय को करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी और किसी भी तरह की प्रेत बाधा से बचाव होता रहेगा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya