यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

मैं बिल्कुल नहीं कहता के आप किसे वोट दें


 प्रासंगिक...
छमा मांगते हुवे कहूंगा कि, राष्ट्र के बड़े राज्य सहित कुल 5 राज्यों में चुनाव है । चुनाव व राजनीति से हम अलगाव नहीं रख सकते । सजग जागरूक मतदाता लोकतंत्र का प्रहरी है, स्वस्थ मतदान हमारे जीवन को असर करता पहलू है ।
जिन लोगों को राजनीतिक विचारधारा की सामग्री से आपत्ति हो, उनसे पूरी विनम्रता से आग्रह कि ये मात्र आपके सोच को परिपक्व करने मात्र का प्रयास भर है - चर्चा मात्र है । मतदान में भागीदारी निभाना भी राष्ट्र आराधना है, लोकतंत्र को जीवित रखने की बेहद जरूरी कड़ी । हाँ,   निर्णय हमेशा आपका अपना !!

मैं बिल्कुल नहीं कहता के आप किसे वोट दें....
ये निर्णय पूरी तरह आपका अपना हो !!
अपना भला बुरा आप खुद समझें...
लेकिन .....

◆आपकी दुकान, व्यापार पर कोई गुंडा हफ्ता वसूलने न आये.....
●आपकी बेटी किसी भैंसा पकाने वाले की बेग़म न बने
◆आपकी बहन को कॉलेज के बाहर खड़े रोमियो छेड़े न उसका दुपट्टा न खिंचे
◆आपके बेटे का अपहरण न हो जिसे आप किसी माननीय के जरिये फिरौती दे छुड़ाएं
◆आपके पाई पाई जोड़ खरीदे उस प्लॉट पर कोई कब्ज़ा न जमाये जिसे बेच आप बिटिया के ब्याह का सपना संजोये हैं
◆आपके मकान का कोई किराएदार किसी नेता के सहारे आपको ही बेघर न कर दे....
◆किसी समारोह में आप किसी अनजान अवैध हथियार की गोली से न मरें
◆आपका घर दंगों में न जले
◆आपके बेटे कहीं उन्मादी भीड़ द्वारा बर्बर मौत न मारे जाएं...
वोट देने से पहले इन पहलुओं पर विचार करके वोट दें ।
बाकी जीवन आपका..... वोट आपका....... निर्णय आपका!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya