यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

प्रसाद के रूप में वैज्ञानिक औषधी


 प्रसाद के रूप में वैज्ञानिक औषधी :--

* मिश्री + नारियल + मोदक = ज्ञान -  बुद्धिवर्धक‌
(गणपती बप्पा का प्रसाद)

* गुड़ + चना + मूंगफली  = शक्तिवर्धक*्‌
(श्री हनुमानजी का प्रसाद)
 
* तिल + गुड़ = कैल्शियम, (मैग्नीशियम, आयरन + जिंक + सेलेनियम)
ह्रदयरोग के लिए फायदेमंद और ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए उपयोगी ! सेलेनियम - कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में मदद करता है !
सुर्य देव का प्रसाद संक्रान्ति पर्व।

* गोंद के लड्डू या राजगिरा के लड्डू।
गुड-देसी घी आटे का लड्डू, मूंगफली की चिक्की या भीगे हुए चने, चना, पापकाँन,  मक्का के फूले, ज्वार के  फूले।

यदि हम ऐसे कई पदार्थों के मिश्रण केमीकल कंम्पोजिशन को देखे तो, वे शरीर के लिए फायदेमंद होंगे...

* हमें केवल त्यौहारों को मनाने के लिए सिखाया जाता है, इसके पीछे का विज्ञान, उस वातावरण में उसी वातावरण का ही भोजन क्यों खाते हैं ? यह सिखाया नहीं जा रहा है।

* हमारे वैज्ञानिक दृष्टा पूर्वज   
Born Vita, PediaSure, काम्प्लेन तो नहीं पीते थे ना ?
तो क्या वह कमजोर, शक्तिहीन थे ?
अरे, हमारा एक हिन्दू योद्धा अकेले ही लड़ता था  50-50 दुश्मनों से...

बल्कि हर तीज त्योहार को देख लीजिए कि उस मौसम और ऋतु के अनुसार ही देवी देवताओं में भोग लगाकर स्वयं परिवार सहित प्रसाद ग्रहण करते थे।

* स्वदेशी खाओ, ताकत बढ़ाओ...।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya