यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 2 मई 2022

हैदराबाद में एक परिवार है जो पिछले 5 पीढ़ियों से अस्थमा का इलाज करता है

 

हैदराबाद में एक परिवार है जो पिछले 5 पीढ़ियों से अस्थमा का इलाज करता है

यह परिवार कुछ जड़ी बूटियों को पीसकर उसे जिंदा मछली के छोटे बच्चे के साथ या फिर शाकाहारी मरीज को केले के साथ रोगी को सीधे निगलना होता है और कहते हैं कि अस्थमा जड़ से ठीक हो जाता है

इसके ऊपर हिस्ट्री चैनल डिस्कवरी चैनल नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने पूरी दुनिया में डॉक्यूमेंट्री दिखाइ

इतना ही नहीं अमेरिका की एक मेडिकल संस्था ने अस्थमा से पीड़ित एक बच्चे को इनसे वही ट्रीटमेंट करवाया और उस संस्था ने यह देख कर चौक गया कि उस बच्चे की अस्थमा पूरी तरह से खत्म हो गयी

साल में एक ही दिन यह परिवार एक बड़े से मैदान में इसका ट्रीटमेंट करता है और एक रुपए चार्ज नहीं लिया जाता उस दिन भारत के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है और उस दिन हैदराबाद की जनसंख्या लगभग 25 लाख बढ़ जाती है इतना ही नहीं पाकिस्तान बांग्लादेश नेपाल भूटान से लेकर जर्मनी और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों से लोग भी इलाज करवाने आते हैं

नेशनल जियोग्राफी की डॉक्यूमेंट्री में इस परिवार ने बताया कि लगभग 5 पीढ़ी पहले एक सन्त उधर से गुजर रहे थे काफी बारिश हो रही थी तब उनके परिवार के सदस्य ने उन्हें घर में आकर आराम से बैठने को कहा और खाना खिलाया जाते समय संत एक कागज पर लिखकर एक नुक्सा देकर गए और कहे कि तुम्हारे खानदान में पीढ़ी दर पीढ़ी एक ऐसा चमत्कार होगा इस नुक्से को मछली या फिर जो व्यक्ति शुद्ध शाकाहारी है उसे केले के साथ खिलाने से उसकी अस्थमा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

##सूचना:-तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में यह दवा वर्ष में केवल जून महीने की कुछ खास तिथि, नक्षत्र पर ही दिया जाता है,नामपल्ली स्टेशन के पास, ऑब्जिविशन ग्राउंड में बड़ा कैम्प लगता है।अधिक जानकारी के लिए तेलंगाना राज्य की पूछताछ विभाग से सम्पर्क करें।बत्तीनी गौड़ परिवार यह दवा देता है जोकि वर्तमान में चारमीनार के पास रहते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya