व्यापार मे कोई भी सामान खोना/चोरी होना आम बात है।
अंक विद्या में गुम हुई वस्तु के बारे में प्रश्र किया जाए तो उसका जवाब बहुत हद तक सच साबित होता है।
जैसे...सर्व प्रथम आप 1 से 108 के बीच का एक अंक मन मे सोचे।और उस अंक को 9 से भाग दें।
शेष जो अंक आये तो आगे लिखे अनुसार उसका उत्तर होगा।
* शेष अंक 1 ( सूर्य का अंक है )पूर्व में मिलने की आशा है।
* शेष अंक 2 ( चंद्र का अंक है )वस्तु किसी स्त्री के पास होने की आशा है पर वापस नहीं मिलेगी।
* शेष अंक 3 ( गुरु का अंक है )वस्तु वापिस मिल जायेगी। मित्रों और परिवार के लोगों से पूछें।
* शेष अंक 4 ( राहु का अंक है )ढूढ़ने का प्रयास व्यर्थ है। वस्तु आप की लापरवाही से खोई है।
* शेष अंक 5 ( बुध का अंक है )आप धैर्य रख्खें वस्तु वापस मिलने की आशा है।
* शेष अंक 6 ( शुक्र का अंक है )वस्तु आप किसी को देकर भूल गए हैं।घर के दक्षिण पूर्व या रसोईघर में ढूंढने की चेष्टा करें ।
* शेष अंक 7 ( केतु का अंक है )चिंता न करें खोई वस्तु मिल जायेगी।
* शेष अंक 8 ( शनि का अंक है )खोई वस्तु मिलने की आशा नहीं है। वस्तु को भूल जाएँ तो अच्छा है।
* शेष अंक 9 या 0 ( मंगल का अंक है )यदि खोई वस्तु आज मिल गई तो ठीक अन्यथा मिलनेकी कोई आशानहीं है।
उदाहरण :- के लिए अगर प्रश्नकर्ता ने 83 अंक कहा है तो 83 को 9 से भाग दें 83÷9 = 2शेष आया 2 जो चंद्मा का अंक है।वस्तु किसी स्त्री के पास है पर वापस नहीं मिलेगी ।
🌹🌹🙏🙏🚩🚩9414259672
*ज्योतिष एंव वास्तु निःशुल्क परामर्श हेमराज लढा अहमदाबाद*
( *तहनाल भीलवाड़ा वाले*)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.