मेरी नज़र में सबसे अच्छी फिल्म तो यह है जिस पर मैंने पहले भी पोस्ट लिखी है।।। ला एबिडिग सिटीजन 2009
फिल्म की कहानी शुरू होती है एक एंजीनियर से इनसे।
इसके परिवार में एक बेटी और पत्नी है। सुबह का समय था नाश्ता परिवार के साथ खा रहे थें तभी अचानक तीन लोगों बंदूक के साथ एंजीनियर के घर में घुसकर चोरी करते हैं और एंजीनियर के परिवार को बंधक बना लेते हैं ।।
उन चोरों में से ये डारबी
एंजीनियर की पत्नी के साथ दुष्कर्म करके एंजीनियर की आंख के सामने उसकी छोटी बेटी को मारकर इजीनियर को भी मांर देता है पर इंजीनियर बच जाता है।।। अब इंजीनियर दोषी को फांसी दिलाने कोर्ट जाता है
इंजीनियर एक प्रसिद्ध वकील को बुलाता है 🙏 इनको
एंजीनियर का वकील कोर्ट की लेट लतीफी और अपने रूतबे यानी कभी ना हारने वाले वकील की इमेज सही करने के लिए ब्लाताकारी दोषी डार्बी से और इंजीनियरिंग से समझौता कर लेता है और डारबी सरकारी गवाह बनकर कुछ दिन सजा पाकर फिर छूट जाता है जिस पर इंजीनियर सरकारी सिस्टम और कानून से चिढ़ जाता है और बदला लेने की ठानता है
अब इंजीनियर किस तरह अपनी बेटी के कातिलों को मारता है सबसे पहले डार्बी को मारता है इस तरह 👇👇👇 टूकडों टूकडों में
फिर पुलिस पकड़ लेती है इंजीनियर को।।।
पर फिर भी इंजीनियर जेल में रहकर भी सभी खूनी और सरकारी सिस्टम पर बैठे बुरे लोगों को भी मारता है इस तरह 👇
यहां तक कि वकील और जज को भी मार देता है।।।।
इस फिल्म का आखिरी सीन जबरदस्त है जब इंजीनियर का वकील इंजीनियर को मारने के लिए उसके जेल में बम फिट कर देता है जो इंजीनियर ने खुद वकील को मारने के लिए लगाया था और इंजीनियरि से पुछता है कया लोगों को मारना बंद नहीं करोगे तब इंजीनियर कहता है जब तक सिस्टम सही नहीं हो जाता तब तक मारूंगा तभी वकील चालाकी से इंजीनियर को जेल में बंद कर देता है जिसमें बम फिट है और आखिर में वकील चालाकी से इंजीनियर को खत्म कर देता है इस तरह
इस फिल्म में इमोशनल ड्रामा सस्पेंस थ्रिलर, सामाजिक संदेश, सबकुछ है।।
इस फिल्म को परिवार के साथ देखें या अकेले।। यह फिल्म mkvmoviespoint vegamovies वेबसाइट पर हिन्दी में उपलब्ध है।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.