जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
यह अंतिम चुनाव है जब कांग्रेस के अलावा आप किसी को वोट दे सकते हो, यानी BJP को और उसके जीतने की उम्मीद कर सकते हो
एक दिन संघर्षशील कर्मठ ईमानदारी से प्रयास करने वालों का, अज्ञातवास अवश्य समाप्त होगा।
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर को हॉलीवुड से कॉपी किया गया है?
- मर्डर 3
- ग़जनी
- एतराज
- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
- Ra.One
- PK
- गुलाल
- राउडी राठौर
- एजेंट विनोद
Image Source:- Google
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे दाएं और बाएं में फर्क करना बहुत मुश्किल लगता है, ये मैं आपको केवल दो मिनट में सीखा सकता हूँ,
भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे दाएं और बाएं में फर्क करना बहुत मुश्किल लगता है, ये मैं आपको केवल दो मिनट में सीखा सकता हूँ, मैं आपको मेरे स्कुल के दिनों की बात बताना चाहूंगा, लीजिये चलते हैं !
जब मैं १२-१३ साल का था तब मैं भी 'दायाँ और बायाँ' (Right & Left) को लेकर उलझन में था।
एक दिन मैंने अपनी हिंदी पढ़ाने वाली मेडम को बताया की 'मुझे अंग्रेजी में पता हैं कि कोनसा हाथ "Right Hand" हैं और कौनसा "Left Hand" किन्तु हिंदी में दाएं और बाएं मैं मुझे उलझन होती हैं।
वह थोड़ी देर तक मुझे देखती रही और फिर कुछ देर के लिए हँसी, मुझे लगा शायद मैंने कुछ ग़लत पूछ लिया था.. ख़ैर !
अगले दिन उन्होंने पूरी कक्षा को एक नया पाठ पढ़ाया, वही इस प्रश्न का उत्तर हैं।
आइये फिर से मेरे स्कूल में चलते हैं !
हाजरी लेने के बाद मेडम ने मुझे आगे बुलाया (क्योकिं मैं कक्षा का मोनिटर था ☺️) और अपने हाथ की पहली उंगली को अंगूठे से मिलाने और सभी बच्चों को दिखाने के लिए भी कहा !
मैंने जैसा मेडम ने बोला ठीक वैसा ही किया, आप फोटो में देख सकते हैं ।
क्या खास है इस फोटो में ?
कुछ भी तो नहीं ☺️
उन्होंने पूरी कक्षा के हरेक बच्चें से ऐसा करने के लिए कहा, हम सभी बच्चें कुछ नही समझ पा रहे थे कि क्या हो रहा है? क्यों हो रहा हैं?
कुछ बच्चें सोच रहे थे कि मेडम आज कोई नया खेल सिखाने जा रही हैं कुछ सोच रहे थे मेडम कुछ योगासन सिखाने की कोशिश में हैं..!
ख़ैर जब मुझे और मेरी कक्षा में किसी को कुछ समझ नही आया तब मेडम ने हमारी असमंझस को भाँप लिया और तब उन्होंने बोला :- बच्चों आज हम सीखेंगे दाएं और बाएं का फर्क !
हम सभी यह जानने के लिए बहुत उत्साहित थे खास कर के मैं क्योकिं मैंने ही तो कल मेडम को बताया था मुझे ये समझ नही आ रहा था !
अब सवाल के उत्तर पर आ रहा हूँ, यदि आप अपने बाएं (Left) हाथ की पहली उंगली को अंगूठे से मिलते हैं तो आपको अंग्रेजी अक्षर 'b' की जैसी आकृति दिखाई देखी और B = Baayaa'N / बायाँ (Left)।
ठीक इसी तरह अगर आप दाहिने (Right) हाथ से भी ऐसा करते हैं तो आपको अक्षर 'd' की आकृति दिखाई देगी और D =Daaya'N /दायाँ (Right) |
मैं बहुत खुश था, मेडम मुझे देख कर मुस्कुराई, मैं भी बदले में मुस्कुराया। मैंने मेडम को धन्यवाद दिया और उन्होंने मुझे आशीर्वाद। वैसे मैं सरकारी विद्यालय का छात्र था।
वाह, कितना आसान थे ये अंगुली को अंगूठे से मिलाओ 'b' दिखे तो बायाँ 'd' दिखे तो दायाँ ! मैं दाएँ औए बाएँ का अंतर समझ चुका था, उम्मीद करता हूँ आप भी सीख गए होंगे !
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
यह कथा उन सभी ईमानदार डॉक्टरो को समर्पित हैं जो किसी की मजबूरी का फायदा नहीं उठाते।*
मंगलवार, 21 नवंबर 2023
दाढ़ी और मूंछ के सफ़ेद बालो का करे उपचार
आंवला नवमी आज - आंवला नवमी से ही द्वापर युग का प्रारंभ हुआ था
सोमवार, 20 नवंबर 2023
बेटा बन कर, बेटी बनकर, दामाद बनकर और बहु बनकर कौन आता है ? जिसका तुम्हारे साथ कर्मों का लेना देना होता है। लेना देना नही होगा तो नही आयेगा।
अच्छे अच्छे महलों मे भी एक दिन कबूतर अपना घोंसला बना लेते है ..
रविवार, 19 नवंबर 2023
कुछ ऐसे होते हैं कृष्ण पक्ष में जन्मे लोग स्वभाव से निष्ठुर होने के साथ-साथ होते हैं क्रूर
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ▼ 2024 (357)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)