यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

एक अजीब हकीक़त


जय श्री कृष्णा जी
सुप्रभात  अर्थात Good wala morning
विचार  सभी कर्मो के बीज हैं! अतः श्रेष्ठ विचार रखो
 
इंसान भक्ति युक्त होकर हमेशा गीता का एक पाठ भी करता है, तो वो रुद्रलोक्क को प्राप्त होता है,
और वह शिवजी का सेवक बनकर सदा के लिए वैकुण्ठ का निवास करता है
 
एक अजीब हकीक़त -
 
100 रुपये का नोट बहुत ज्यादा लगता है जब "गरीब को देना हो", मगर होटल में बैठे हो तो बहुत कम लगता है
3 मिनट इश्वर को याद करना बहुत मुश्किल है, मगर ३ घंटे कि फिल्म देखना बहुत आसान.
पूरे दिन मेहनत के बाद GYM जाने से नहीं थकता, मगर जब अपने ही माँ-बाप के पैर दबाने हो तो थकावट आ जाती है!
 
ज़िन्दगी सुबह से शाम हुई जाती है, देर एक पल कि पिया यह सांस रुकी जाती है
उनसे मिलना ना हुआ, जिनसे मुझे मिलना था यूं तो मिले खूब मगर यह भी कोई मिलना था,
जिनके वियोग MEIN मेरे प्राणों में जलती ज्वाला है कोई इस जग में उसका पता बताने वाला है !
 


(¨`·.·´¨) ALWAYS `·.¸(¨`·.·´¨) KEEP
(¨`·.·´¨¸.·´ SMILING
`·.¸.·´

\\\|///
\\ - - //
जय श्री कृष्णा 

सांवरिया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya