सबको छोड़ने का मन करता है
सबसे कही दूर जाने का मन करता है
न किसी से प्यार करू
न किसी के प्यार के काबिल बनू
न किसी से दिल लगाऊ
न किसी का दिल तोडू
न किसी पे ऐतबार करू
न किसी का इंतज़ार करू
सबसे नाता तोड़ने का मन करता है
न किसी से बात करू, न कोई वादा करू
न कोई वफ़ा की उम्मीद करू,
न किसी से बेवफाई करू
न किसी को अपना कहू
न किसी को यादों में बसाऊं
खुद से प्यार को दूर करने का मन करता है
न कोई दुआ करू न किसी पे यकीन करूँ
न कोई रास्ता ढूँढू न कोई मंजिल
न कोई सपना सजाऊं न कोई इरादे
न रात को नींद का न सुबह उठने का
न खुद से न कोई परायों से
खुद से दूर जाने का मन करता है
दुनिया से अलग होने का मन करता है
न दुःख पे आंसू बहाऊं
न ख़ुशी से झूम उठू
न किसी के मिलने पे मुस्कुराऊं
न किसी के बिछड़ने का शोक मनाऊ
न खुद के लिए रोऊ न किसी और के liye
कही खो जाने का मन करता है
हकीकत से मुह मोड़ने का मन करता है
सबसे कही दूर जाने का मन करता है
न किसी से प्यार करू
न किसी के प्यार के काबिल बनू
न किसी से दिल लगाऊ
न किसी का दिल तोडू
न किसी पे ऐतबार करू
न किसी का इंतज़ार करू
सबसे नाता तोड़ने का मन करता है
न किसी से बात करू, न कोई वादा करू
न कोई वफ़ा की उम्मीद करू,
न किसी से बेवफाई करू
न किसी को अपना कहू
न किसी को यादों में बसाऊं
खुद से प्यार को दूर करने का मन करता है
न कोई दुआ करू न किसी पे यकीन करूँ
न कोई रास्ता ढूँढू न कोई मंजिल
न कोई सपना सजाऊं न कोई इरादे
न रात को नींद का न सुबह उठने का
न खुद से न कोई परायों से
खुद से दूर जाने का मन करता है
दुनिया से अलग होने का मन करता है
न दुःख पे आंसू बहाऊं
न ख़ुशी से झूम उठू
न किसी के मिलने पे मुस्कुराऊं
न किसी के बिछड़ने का शोक मनाऊ
न खुद के लिए रोऊ न किसी और के liye
कही खो जाने का मन करता है
हकीकत से मुह मोड़ने का मन करता है
कौन देता है अब उम्र भर का सहारा,
जवाब देंहटाएंलोग जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं !