आईएमसी एलोवेरा जूस के फायदे - IMC Aloe Vera Juice Benefits in Hindi
एलोवेरा का उपयोग धरती पर प्राचीन काल से औषधि के रूप में हो रहा है। एलोवेरा की लगभग 300 प्रजातियाँ पायी गयी हैं लेकिन इनमे से केवल 4 प्रजातियों में 90% से 100% औषधीय गुण होते हैं और इनमे से कुछ प्रजातियाँ ऐसी भी होती हैं जो किसी काम के नही हैं।
बरबडेंसिस मिलर नाम की प्रजाति को सबसे उत्तम माना गया है इसमें 100% औषधीय गुण होते हैं। IMC की Aloe Vera Fibrous Juice में इसी प्रजाति का उपयोग किया गया है।
आईएमसी के इस प्रोडक्ट में पांच चीजें मिली होतीं हैं:
- एलोवेरा
- आंवला
- तुलसी
- अदरक
- स्टीविया
इन सभी के अपने अलग-अलग फायदे हैं और ये सारी औषधीय चीजें आपस में मिलकर इस एलोवेरा फाइबर्स जूस के प्रभाव को कई गुना बढ़ा देते हैं।
एलोवेरा
में 200 से अधिक औषधीय तत्व होते हैं जिनमे 75 पोषक तत्व, कैल्सियम, आयरन,
जिंक, कॉपर, पोटेशियम, सोडियम, मैग्नेशियम आदि होते हैं।
इसमें
विटामिन A, B1, B2, B6, B12, C और विटामिन E पाए जाते हैं। एक स्वस्थ शरीर
के लिए हमें इन सभी की जरुरत होती है लेकिन ये सभी हमारे शरीर में अपनेआप
नही बनते और न ही शरीर में जमा रहते हैं इसलिए हमें एलोवेरा का उपयोग हमेशा
करना चाहिए जिससे लगातार हमारे शरीर को ये पोषक तत्व मिलते रहें।
IMC Aloe Vera Fibrous Juice Benefits in Hindi
1. यह एक अति उत्तम बैक्टीरिया नाशक है।2. एलोवेरा जूस एक बेहतरीन detoxification करने वाला पेय पदार्थ है। हमारे शरीर के अंदर हर छोटे-बड़े हिस्सों और हर नस-नाड़ियों को अंदर से साफ़ करता है और सारी गंदगियों (toxins) को बाहर निकाल देता है जिससे कई सारी बिमारियों से छुटकारा मिल जाता है।
3. यह एक बेहतरीन एंटी-बायोटिक, एंटीसेप्टिक, और एंटी ऑक्सीडेंट है।
4. यह विटामिन सी से भरपूर है जो की सर्दी-जुकाम, खांसी, फ्लु, नाक बहना जैसी बिमारियों में उपयोगी है।
5. कफ तथा पित्त दोष का नाश होता है।
6. एलोवेरा जूस को एनर्जी ड्रिंक के रूप में भी उपयोग किया जाता है। इसमें कई प्रकार के विटामिन, पोषक तत्व, और मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर को ताकत प्रदान करते हैं।
7. घाव को भरने के लिए यह अति उत्तम दवा है यह दूसरी दवाओं की तुलना में 60-70% अधिक तेजी से काम करता है।
8. रोजाना सेवन से मधुमेह को भी नियंत्रित किया जा सकता है।
9. यह हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) को नियंत्रित कर सकता है।
10. ह्रदय की कार्यशक्ति को बढाता है।
11. कील-मुहासों, त्वचा की झुर्रियों को कम करता है।
12. खून से बुरे कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढाता है।
13. एक गिलास पानी में डॉ चम्मच एलोवेरा मिलकर आँखों को धोने से आँखों की लालीपन और खुजली कम हो जाती है।
14. यह एक बेहतरीन दर्द निवारक है।
15. रोग-प्रतिरोधक क्षमता और ताकत को बढाता है।
16. चोंट लग जाने या जल जाने पर इसका उपयोग करने से दर्द और जलन में राहत मिलता है।
17. पेशाब की किसी भी समस्या के लिए एलो-वेरा अत्यंत गुणकारी है। जिनके गुर्दे निष्क्रिय हो गये हों उनके लिए भी आश्चर्यजनक रूप से गुणकारी हैं।
18. पेट के अल्सर का इलाज इससे किया जा सकता है।
19. लीवर में सूजन और इन्फेक्शन को ठीक करने में सहायक है।
20. दाद-खाज खुजली, एक्जीमा , सोरायसिस में बहुत असरदार औषधि है।
21. स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए एलो-जेल और IMC की श्री तुलसी का रोजाना उपयोग करना चाहिए।
22. दाद और एक्जिमा हो गये हों तो एलो जेल लगाकर बांध दें। संतोषजनक परिणाम होंगे।
23. प्रतिदिन 60 ml सुबह-शाम पीने से मोटापा दूर किया जा सकता है, वजन कम किया सकता है।
24. पाचन क्रिया को ठीक करता है। कब्ज को ठीक करता है।
25. मुह के छालों को दूर करने के लिए एलोवेरा जूस को मुंह में भर लेने से राहत मिलती है।
26. घुटने की सूजन को कम करके दर्द भी कम करता है।
27. एलोवेरा को स्त्रियों की सहेली कहा जाता है। महिलाओं की विविध रोगों में इससे अच्छी प्रकृतिक औषधि और कोई नही हो सकती। ध्यान रहे दूध पिलाने वाली और गर्भवती महिलाएं अपने डॉक्टर से पूछ कर इसका उपयोग करें।
28.
एलो जेल से सर की मालिश करने से वहां नई कोशिकाओं का जल्दी निर्माण होता
है जिससे बाल लम्बे और घने हो जाते हैं इसके अलावा रुसी से भी छुटकारा
मिलता है।
29. एलोवेरा त्वचा को मुलायम करने का भी काम करती है और मृत कोशिकाओं को नष्ट करती है।
30. यह मॉइस्चराइजर का काम भी करता है शरीर का रूखापन दूर करता है।
31. स्मरण शक्ति को बढाता है और मानसिक तनाव को कम करता है।
32. 12 महीने के उपर के बच्चे भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
33. यह मेटाबोलिक प्रक्रिया को बल देता है जिससे बच्चों को पोषक तत्व अत्यधिक मात्रा में मिलता है, रोग-प्रतिरोधक क्षमता और ताकत को बढाता है।
34. बच्चों का शरीर तंदुरुस्त बनाता है, रात में नींद अच्छी आती है, बिस्तर में पेशाब की शिकायत को कम करता है।
35. बहुत अधिक मात्रा में शराब पेट में चले जाने की दशा में यह बहुत अच्छे विषनाशक का काम करता है।
आईएमसी एलोवेरा जूस की कीमत - IMC Aloe Vera Juice Price
Product | MRP | ||
---|---|---|---|
IMC Aloevera Fibrous Juice - (500 ml) | 375 | ||
IMC Aloevera Fibrous Juice - (1 Ltr) | 725 |
सावधानी - इसे किसी भी सम्मानित store या किसी सम्मानित website से ही ख़रीदे | यहाँ पर सुझाया गया प्रोडक्ट सैकड़ो बार उपयोग में लिया गया है इसलिए ख़राब और डुप्लीकेट प्रोडक्ट से बचने के लिए इसे चुनें |
Call for Pure Organic and Ayurvedic and Herbal Products
in in all over India
ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करेclick on link
https://d-p4shop.dotpe.in
हमारे प्रॉडक्ट यहां देखे
for Telegram channel
https://t.me/p4dukan
facebook page
https://www.facebook.com/p4digitalambulance/
व्हाट्सएप पर नए product ki जानकारी प्राप्त करने के लिए
व्हाट्सएप करे
just whatsapp on 9352174466
Whatsapp link https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1
Hemant Bajpai 9414129498
#organic
#Sanwariya
#chemicalfree
#organicfood
#organicproducts
#chemicalfreeskincare
#chemicalfreeliving
#chemicalfreeproducts
#ayurveda
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.