यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 20 मार्च 2024

मोदी आने के बाद..

 

*मोदी के आने के बाद पी चिदंबरम जी अपने बंगले के गमलों में करोड़ों की गोभी क्यों नहीं उगा रहे हैं ??*

*आजकल सुप्रिया सुले अपनी दस एकड़ जमीन में 20 करोड़ की फसल क्यों नहीं उगा पाती है ??*

*हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चले जाने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने वहां कोई जमीन क्यों नहीं ली ??*

*यूपी से सरकार चले जाने के बाद अखिलेश यादव ने आज तक सैफई महोत्सव क्यों नहीं मनाया ??*

*बसपा सरकार के जाने के बाद मायावती के जन्मदिन पर उन्हें हीरे, ताज, नोटों से क्यों नहीं तोला गया ??*

*कांग्रेस सरकार जाने के बाद मुंबई में फिर कोई हाजी़ मस्तान, करीम लाला, दाऊद इब्राहिम पैदा क्यों नहीं हुआ ??*

*यूपी में योगी जी के सी.एम. बनने के बाद कोई अब अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जैसा बाहुबली क्यों नहीं है ??*

*यस बैंक के मालिक आदित्य पुरी को ढाई करोड़ की पेंटिंग बेचने के बाद प्रियंका गांधी ने फिर कोई पेंटिंग क्यों नहीं बेची ??*

*ए. के. एंटनी ने अपनी पत्नी के हाथ की पेंटिंग सरकार को 28 करोड़ में बेचने के बाद अपनी पत्नी से फिर से कोई पेंटिंग क्यों नहीं बनवायी ??*

*यू.पी.ए. के दस वर्षीय (2004-14) शासनकाल में सोनिया अपनी "अज्ञात" बीमारी के इलाज के लिये प्रत्येक छ: माह के अन्तराल पर "अज्ञात" देश को नियमित रुप से जाती थी। वह रहती दिल्ली में है पर उसकी उडान हमेशा केरल के एयरपोर्ट से होती थी और उसके लगेज में 4-5 बडे-बडे ट्रक हमेशा हुआ करते थे। किसी प्रकार की सिक्योरिटी -चेक का सवाल ही नहीं था, क्योंकि वह उस समय भारत की "सुपर पीएम" थी। 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद आश्चर्य जनक रुप से सोनिया की "अज्ञात" बीमारी उडन छू कैसे हो गई??*

*एक बार इस बारे में जरूर सोचना, प्रश्न वाकई गंभीर है। ऐसे और अनगिनत सवाल हैं, जिनके बारे में सोचना चाहिए!!*

जय हो,मंगल हो.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya