यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 10 जुलाई 2021

कितने लोग Amazon से 100-150 रूपये कमाते हैं?

100–150 रूपये बस ?

में महीने के २०००-३००० कमा लेता हु और मेरे लिये ये काफी है क्युकी में एक स्टूडेंट हु और २०००-३००० में अपना खर्चा भी पूरा कर लेता हु चलिए अब बताता हु की कैसे कमा रहा हु में अमेज़न से

प्रोडक्ट को सस्ते दाम में खरीद के OLX में बेच कर

जी हाँ सही सुना यही करके में हर महीने २००० से ३००० का मुनाफा कर लेता हु

सस्ते में कैसे खरीदेंगे ?

जैसे में खरीदता हु ये देखिये

39000 वाला फ़ोन मात्र 21900 में खरीद लिए और उसको में OLX पे बेच सकती थी आराम से 30000 में तो कोई भी खरीद लेते और मेरे को 8000 का फ़ायद होता, मगर मेने अपने भाई को गिफ्ट कर दिया ये फ़ोन क्यूंकि उसपे फ़ोन नहीं था और उसे ऑनलाइन क्लास के लिए फ़ोन की जरुरत थी

आप निचे वाली स्क्रीनशॉट देखिये बादमे बताता हु सस्ते में कैसे खरीदना है सामान

ये देखिये ३० रस का फिलिप्स का बल्ब

रुकिए जरा सबर कीजिये आपको सब बताऊंगा की ये सब सस्ता सामान कैसे मिलता है

65 रूपये का पजामा सेट जिसका मर्केट में मूल्य 350 रूपए है

तो ये सब हमको कैसे मिलेगा इतने सस्ते में ?

एक्चुअली ये एक टेलीग्राम चैनल है जहा पर ऐसे सस्ते और अचे डील्स आते है, जैसा की अपने ऊपर पिक्चर में देखा

जब भी किसी ऑनलाइन प्रोडक्ट का दाम गिरता है ये चैनल वालो को मालूम पद जाता है और ये चैनल में पोस्ट करे देते है

यहाँ आपको रोज़ाना सस्ते और काम दाम वाले प्रोडक्ट्स देखने मिलेंगे

और कभी कभी तो एकदम सस्ते

तो क्या ये फ्री (FREE) है ज्वाइन करना?

जी है ये बिलकुल फ्री है और आप इस चैनल को अभी ज्वाइन कर सकते है

ज्वाइन कीजिये - ओफ्फेरबॉक्स ऑफिसियल टेलीग्राम ग्रुप

अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल नहीं करते तो जल्दी से गूगल प्ले स्टोर से टेलीग्राम अप्प डाउनलोड कर लीजिये और फिर ज्वाइन कर लीजिये

इतने सस्ते सामान आपको कही और देखने नहीं मिलेंगे और उसको फिर आप बेच कर पैसा भी कमा सकते है और अपने इस्तमाल के लिए खरीदेंगे तो पैसा बचा बी सकते है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya