यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 19 जून 2023

प्याज का रस लगाने से किसी का गंजापन दूर हुआ है क्या ?

 

  • एक बार कच्ची जमीन पर सीमेंट कंक्रीट बिछा दी जाए या सड़क बना दें, तो फिर, वहां पेड़ नहीं उग सकते और न खेती हो पाएगी।
  • अगर गंजेपन का आरंभ है। बाल झड़ रहे हैं, तो उन्हे रोका जा सकता है। लेकिन गंजापन आ गया या खोपड़ी पूरी तरह चिकनी, सपाट हो चुकी हो, तो दुनिया कोई भी दवाई द्वारा बाल नहीं उगा सकती।
  • अदभुत बात ये भी है कि बीबी यानि बाई ओर दवाई दोनों ही लाभदायक हैं, किंतु समय पर करती है।
  • आप चाहें, तो प्यास का रस न लगाकर Onion Oil एक महीने लगाकर देख सकते हैं और प्याज के रस से निर्मित शैम्पू भी कारगर सिद्ध होगा। यदि इसके वश में होगा, तो प्याज के रस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • कभी कभी प्याज के स्वरस से खोपड़ी में पस यानि मवाद भी पड़ने लगता है। फिर, कोई आप पर तरस नहीं खायेगा।
  • वैसे भी भारत एक अनोखा देश देश है, जहां प्याज, खून खाना पाप है। किसी की संपत्ति हड़पना, बेइमानी, छल कपट, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार आदि कुकर्म पाप नहीं माने जाते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya